द होराइजन स्कूल बलिया : बसंतोत्सव के बीच हुई प्रथम प्रवेश परीक्षा, 200 से अधिक बच्चों ने किया प्रतिभाग

द होराइजन स्कूल बलिया : बसंतोत्सव के बीच हुई प्रथम प्रवेश परीक्षा, 200 से अधिक बच्चों ने किया प्रतिभाग

Ballia News : द होराइजन स्कूल गड़वार में बसंत पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना से की। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पार्चन के साथ पूजन अर्चन किया। वहीं, बसंत पंचमी के दिन सत्र 2025-26 के लिए प्रथम प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के 200 से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। अभिभावकों में प्रवेश परीक्षा के प्रति काफी उत्साह दिखा। 

The Horizon School Ballia

इस दौरान अपने कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान विद्यालय प्रधानाचार्य संजय सिंह के किया। वहीं, प्रबंधक मनोज सिंह ने दूरभाष से सभी छात्र छात्राओं को अच्छे प्रदर्शन एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें दी। सम्मानित किये गए बालक बालिकाओं में श्रेया यादव, आदविक, आदित्य सूर्यांश प्रताप सिंह, अनन्या सिंह, ओम सिंह, समृद्धि, आयुष सूर्यवंशी, आरोही, रहमीन, सिद्धांत, विष्णु सिंह, शिवम, शौर्य गुप्ता, प्राजंलि पांडे, शिवम यादव, अंजलि, हिमांशु, कायनात आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़े बलिया में ट्रेलर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत ; पति का चल रहा उपचार

The horaesen school

यह भी पढ़े Ballia News : बेटी के छठीआर पर हुईं दुआओं की बारिश

The horaesen school

Post Comments

Comments