पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल बाजार पर निर्भर नहीं, जानें उपलब्धि

पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल बाजार पर निर्भर नहीं, जानें उपलब्धि



वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को फ़ैलने से रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अब बाजार पर निर्भर नहीं है। मंडल के कर्मचारी  पूरी कुशलता से विभिन्न प्रकार की सामग्री यथा फेस मास्क, हैण्ड सेनेटाइजर, ग्लब्स, हेड कवर और एल्कोहल/सोडियम हाइपो क्लोराइड बेस सेनेटाइजर आदि का प्रबंधन रेलवे सीमा में उपलब्ध मेटेरियल से कर रहे हैं।


इसके साथ ही उक्त सामग्रियों के निर्माण में प्रतिदिन वृद्धि भी की जा रही है और मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं यूनिटों में इनकी आपूर्ति कर (कोविड-19) कोरोना से बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। 
इसी क्रम में जगदम्बा प्रसाद /मंडल यांत्रिक इंजीनियर/डेमू शेड/औड़िहार के कठिन परिश्रम कर अपने प्रयास की बदौलत औड़िहार डेमू शेड में उपलब्ध सीमित संसाधनों का प्रयोग कर प्रचुर मात्रा में सेनेटाइजर का उत्पादन किया गया है। 


शनिवार तक डेमू शेड में 10 लीटर हैण्ड सेनेटाइजर उत्पादित कर मंडल प्रशासन को इस्तेमाल हेतु भेजा गया है। कोरोना जैसी भयानक महामारी से लड़ने के लिए इस लॉक डाउन परिस्थितियों में औड़िहार डेमू शेड द्वारा सेनेटाइजर का उत्पादन कर कर्मचारियों को उपयोग हेतु उपलब्ध कराना अत्यंत महत्वपूर्ण और सराहनीय प्रयास है।


इसके अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे विशेष सुरक्षा बल के जवानों द्वारा  लॉक डाउन की परिस्तिथियों से जूझते असहाय गरीबों को  कोरोना वायरस से बचाव के लिये लगातार काउन्सिलिंग कर उनकों संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनकर रहने अपने अपने स्थान पर एक दूसरे से सामाजिक दूरी  (Social distancing) बनाकर रहने तथा नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहने की सलाह दे रहे हैं।     

इसी क्रम में  मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पाण्डेय के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल/प्रभारियों के नेतृत्व में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए  लागू लॉक डाउन के तहत कटका रेलवे स्टेशन से राजातालाब स्टेशन तक 200 पैकेट दूध, 300 पैकेट ब्रेड,400 बिस्कुट के पैकेटों का वितरण किया गया साथ ही सारनाथ, सैदपुर भीतरी, भटनी, फेफना, छपरा कचहरी तथा थावे रेलवे स्टेशन और आस पास भूखे प्यासे भटक रहे कुल 540 जरूरतमंद असहाय एवं गरीब लोगो  को रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवानों द्वारा  खाने का लंच पैकेट उपलब्ध करा कर वितरीत किया।

इस कठिन समय में रेलवे सुरक्षा बल के जवान रेल संपत्ति की सुरक्षा के ड्यूटी साथ साथ असहायों का विश्वास बनाये रखने के लिये मुस्तैदी से उनका लगातार मनोबल भी बढ़ा रहे हैं।

 

Post Comments

Comments

Latest News

भव्य जुलूस में आकर्षण का केंद्र बनीं झाकियां : दीदार को उमड़ी भीड़, गूंजता रहा मां का जयकारा Video भव्य जुलूस में आकर्षण का केंद्र बनीं झाकियां : दीदार को उमड़ी भीड़, गूंजता रहा मां का जयकारा Video
हल्दी, बलिया : युवक मंगल दल बाबुआपुर कठही के युवाओं द्वारा शुक्रवार की शाम भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें एक...
दुबहर क्षेत्र में दशहरा की धूम, शिव कमेटी के सदस्यों को समाजसेवी ने किया सम्मानित
12 October Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया में कुछ यूं मना राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का जन्मदिन
बलिया में सरेराह मनबढ़ई : गर्भवती महिला का छीना मंगलसूत्र और चेन, पति को पीटा
रसडा चीनी मिल : गहमा-गहमी के बीच डायरेक्टर पद के लिए नामांकन, दिलचस्प हुआ चुनाव
लोकनायक जेपी जयंती : 500 मीटर लम्बे राष्ट्रीय ध्वज के साथ स्कूली बच्चो ने निकाली प्रभातफेरी