एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, बंद कमरे में मिली लाशें

एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, बंद कमरे में मिली लाशें

UP News : घर के गेट पर ताला लगा था, दो दिन से घर से बाहर कोई नजर नहीं आया था। रिश्तेदार फोन कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं उठा रहा था। परेशान रिश्‍तेदार पहुंचे और दरवाजे पर लगा ताला तोड़ा गया। रिश्‍तेदार और पड़ोसी घर में दाखिल हुए तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। घर के अंदर खून ही खून फैला था। घर के अंदर पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों की गला रेतकर हत्‍या कर दी गई थी। हत्‍या के बाद कुछ शवों को बोरों में डालकर बेड में रख दिया गया था। यह भयावह वारदात उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut Murder Case) जनपद अंतर्गत लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन के पास की है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रुड़की निवासी 35 वर्षीय मोइन पुत्र नसीर राजमिस्त्री के साथ ही टायल व पत्थर लगाने का काम करता था। वह ठेके पर काम करता था। सुहेल गार्डन में मोइन साजिद के मकान पर किराए पर रहता था। पास में ही वह पत्थर लगाने का काम करता था। मोइन के साथ उसकी पत्नी 32 वर्षीय आसमां, 9 वर्षीय बेटी अक्सा, दो वर्षीय अजीजा व एक वर्षीय अलीना एक कमरे के मकान में रहती थी। मकान के गेट पर दो दिनों से ताला देख मृतक के भाई ने ताला तोड़ा तो हत्या का पता चला।

पांच हत्या की सूचना से जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। हत्यारों ने पांचों को वहशियाना तरीके मशीन से काटा था। पत्थर कारीगर की गर्दन काटने के बाद उसे गठरी में बांधकर कमरे के बाहर फेंक दिया, जबकि पत्नी व तीन मासूम बच्चियों की हत्या के बाद उन्हें बेड में बने बॉक्स में डाल दिया। हत्या के बाद बदमाश मकान के मेन गेट का ताला लगाकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़े बलिया शहर के 13 चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, प्रेशर हॉर्न पर चलेगा अभियान, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

मोइन के भाई अमजद ने बताया कि कई दिनों से मोइन के घर के मुख्य गेट का ताला लगा हुआ था। उन्होंने समझा कि वह कहीं बाहर गया है। गुरुवार सुबह अमजद की पत्नी नजराना मोइन के घर पहुंची। ताला बंद देखकर उसने मोबाइल पर कॉल की, फोन नहीं उठा। वह वापस आ गई। घर जाकर उसने कई बार फोन किए, लेकिन बात नहीं हुई। फिर फोन बंद आने लगा। शक होने पर वह पति व अन्य लोगों के साथ मोइन के घर पहुंची। ताला तोड़कर अंदए गए तो चारों और खून फैला था। 

यह भी पढ़े 31 October Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

खून से सनी पत्थर काटने की मशीन मिली
मोइन का शव एक गठरी में बंधा बरामदे में पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो आसमा व तीनों बच्चियां बेड के बाक्स में लहूलुहान हालत में पड़ी थी। सभी के गले कटे हुए थे। फर्श पर खून बहा था। दीवारों पर भी खून के छींटे थे। मोइन से कुछ दूर ही खून से सनी पत्थर काटने की मशीन पड़ी थी। माना जा रहा है कि इसी से सभी के गले काटे गए हैं। सूचना पर लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर सुभाष गौतम मौके पर पहुंचे। अधिकारियों को सूचना दी। पांच हत्याओं से हड़कंप मच गया। हजारों लोगों की भीड़ मौके पर जमा है। एडीजी डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा व एसपी सिटी मौके पर पहुंचकर जांच की। परिजनों से पूछताछ कर आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

सामान बिखरा पड़ा था और...
इस जघन्य हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. SSP मेरठ विपिन टाडा ने मीडिया को बताया कि दो दिन से ये परिवार किसी के संपर्क में नहीं था, पड़ोसियों ने बुधवार से किसी को बाहर नहीं देखा था, मोईन के भाई और रिश्तेदार उसे फोन कर रहे थे, जिस पर संपर्क नहीं हो पा रहा था। गुरुवार रात लगभग 9 बजे मोईन के रिश्तेदार और भाई उसके घर पहुंचे तो बाहर ताला लगा देखा। इन लोगो को कुछ शक हुआ, तो इन्होंने छत पर चढ़ कर अन्दर झांक कर देखा, जहां सारा सामान बिखरा पड़ा था। इन लोगो ने पड़ोसियों की मदद से घर का ताला तोड़ा तो अंदर पूरे परिवार के शव मिले। सभी शवों को कपड़े और प्लास्टिक के बारे में बांध रखा था। सभी की हत्या किसी भारी हथियार से चोट मारकर की गई है।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत, तीन रेफर बलिया में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत, तीन रेफर
बलिया : एनएच 31 पर शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई,...
Road Accident in Ballia : स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी रेफर
बलिया पुलिस को मिली सफलता : किडनैपर गिरफ्तार, नाबालिग लड़की बरामद
फेफना खेल महोत्सव : वॉलीबाल और कबड्डी में नरही का दबदबा
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
Ballia DM ने इन बूथों का किया निरीक्षण, बीएलओ को लगाई फटकार
ऑनलाइन मीटिंग में कृषि वैज्ञानिक की मौत : रिव्यू मीटिंग में कुर्सी से नीचे गिरे, फिर उठे नहीं