इसे परीक्षा ही नहीं, एक संदेश भी समझें : बलिया के वरिष्ठ पत्रकार की मार्मिक अपील

इसे परीक्षा ही नहीं, एक संदेश भी समझें : बलिया के वरिष्ठ पत्रकार की मार्मिक अपील

हर परीक्षा केवल परीक्षा ही नहीं हाेती, एक बड़ा संदेश भी देती है। यह संदेश खासकर युवाओं के लिए हैं। यूपी के विभिन्न जिलाें में हाल में खत्म हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के दाैरान केंद्राें का हाल देखकर ताे यही समझ में आया। तमाम परेशानियों को झेलते हुए परीक्षा केंद्रों तक आपके साथ-साथ आपके अपने भी पहुंचे थे। परीक्षा में सफल हाेंगे, ताे आपकी नौकरी लग जायेगी।

जाहिर हैं आपने भी बहुत परिश्रम किया है। परीक्षा की तैयारी में दिन-रात एक कर दिया। इसमें सरकार ने पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सफल बनाने की हर संभव कोशिश की, ताकि पिछली परीक्षा की तरह कहीं से कोई कमी न रह जाए, अन्यथा परीक्षा कैंसिल हो सकती थी। शासन-प्रशासन की चौकसी रही, बहुत ही सराहनीय व सकुशल परीक्षा संपन्न हुई। 

परिवार में जब युवक-युवती बड़े होते हैं, तो निश्चित ही चिंता का विषय बन जाता है। यह चिंता उनके भविष्य काे लेकर हाेती है। हर अभिभावक चाहता है कि घर के बच्चे पढ़- लिखकर बड़ा अधिकारी बनें। लेकिन सब उस जगह तक नहीं पहुंच पाते। बात हम वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की कर रहे हैं। शायद समाज पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल उन परीक्षार्थियों से निवेदन कर रहा है। बड़ी मेहनत से साथ लेकर आए हैं।

यह भी पढ़े बलिया में अचानक जिन्दगी की जंग हार गई शिक्षामित्र की शिक्षिका पत्नी, शिक्षा जगत स्तब्ध

आगे चलने से पहले एक बार पीछे मुड़कर जरूर देख लेना। पुलिस भर्ती परीक्षा के जरिए प्रदेश सरकार अपना विश्वसनीय अंग आपको बना रही है। और परिवार वाले भी कम नहीं, उसी उम्मीद पर दिल में लड्डू फूट रहा है। मेरा बेटा, मेरी बेटी उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करेंगे। क्योंकि, यह परीक्षा कैंसिल नहीं होगी। 

यह भी पढ़े Ballia Education : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर में दिखी 'सृजन शक्ति' की अद्भुत छटा, कुलपति ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

शासन-प्रशासन ने बड़ी कोशिश की तब सफल परीक्षा का आयोजन हुआ। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान, ट्रेनों की अतिरिक्त व्यवस्था,सरकारी बसों से निःशुल्क परीक्षा के लिए जाना, अपने आप में सरकार द्वारा बहुत बड़ा सहयोग कहा जा सकता है। लेकिन, इतना के बावजूद अगर एक पुलिस आरक्षी एक परिवार को मिलता है, बिल्कुल परिवार अपनी खुशी का बखान करता रहेगा।

समाज पुनः आग्रह कर रहा है, आगे चलने से पहले एक बार पीछे मुड़ कर देख लें। संकेत यह है कि जब आप पुलिस परीक्षा देने गए, अपनों को बहुत उम्मीद लगी है, साथ-साथ गए। अागे भी वे साथ रहेंगे, तभी जीवन की असली सफलता आपको महसूस होगी। तभी आपका परिवार  खुशहाल रहेगा। समाज में ऐसा करें जिससे लोग आपका नाम लें।

नरेन्द्र मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार, बलिया (उ.प्र.)

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में जनपदीय बाल क्रीड़ा का शानदार आगाज, जानिएं किन-किन ब्लाकों का रहा दबदबा बलिया में जनपदीय बाल क्रीड़ा का शानदार आगाज, जानिएं किन-किन ब्लाकों का रहा दबदबा
बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद की जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया...
बलिया में युवक पर जानलेवा हमला, पकड़े गये तीन बाल अपचारी समेत 11 मनबढ़
दवा मंडी बलिया की हर समस्याएं होगी दूर, BCDA का प्रयास जारी : आनंद सिंह
प्रेम कहानी का खौफनाक अंत : आधी रात को कमरे में पकड़े गए प्रेमी युगल, फावड़े से काटकर नदी किनारे दफना दी लाशें
कामाख्या-रोहतक अमृत भारत ट्रेन की समय सारिणी जारी, जानिएं बलिया और गाजीपुर पहुंचने का समय
शिक्षा विभाग को जल्द मिलेंगे 865 कनिष्ठ सहायक
22 जनवरी का राशिफल : जानिएं आज क्या कहते हैं आपके सितारे