बड़ी खबर : खंड शिक्षा अधिकारी 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार ; देखें Video
On



UP News : यूपी के औरैया जनपद से बड़ी खबर सामने आई है। एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को बिधूना के खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) उपेंद्र जैन को 30000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एरियर निकालने के नाम पर बीईओ ने यूटा ब्लॉक अध्यक्ष से रिश्वत ले रहे थे। बीईओ को हाल ही में शिक्षा में सुधार को लेकर केंद्रीय मंत्री ने पुरस्कृत भी किया था।
बिधूना विकासखंड के प्राथमिक स्कूल कुर्सी में शरद की पत्नी भी शिक्षिका हैं। बताया जाता है कि शरद की पत्नी का एरियर बकाया है। इसके भुगतान के लिए बीईओ उनसे 30 हजार रुपये मांग रहे थे। इस पर शरद ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और योजना के अनुसार शुक्रवार को पैसा देने पहुंचे। एबीएसए दफ्तर बिधूना में शरद उपेंद्र जैन पैसा दे रहे थे, तभी एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पैदल ही कोतवाली बिधूना ले गई।

Related Posts
Post Comments

Latest News
20 Jan 2026 06:46:34
मेषव्यावसायिक स्थिति आपकी थोड़ी सी इस समय असहज कर सकती है, लेकिन नुकसान नहीं होगा। परिणाम अच्छा आएगा। प्रेम, संतान...


Comments