बलिया में एनएच 31 के किनारे पेड़ काटने के दौरान एक रिहायशी मकान पर गिरा, दो महिलाएं घायल ; देखें Video
On




Ballia News : शहर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में गुरुवार की दोपहर एनएच 31 के किनारे विशालकाय पेड़ काटने के दौरान टूट कर एक मकान पर गिर गया, जिससे दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजनों व आसपास के लोगों ने दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। घायलों का नाम पूनम राय (37) व बबीता राय (38) है।
उधर घटना के बाद परिजनों द्वारा बिना सेफ्टी पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। इसको देखते हुए मौके पर सदर एसडीएम आत्रेय मिश्र व कोतवाल संजय सिंह ने परिजनों को समझाया। बता दें कि एनएच 31 पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके मद्देनजर सड़क किनारे लगे पेड़ों की कटाई की जा रही है। इस बीच गुरुवार की दोपहर पेड़ काटते समय पेड़ एक मकान में गिर गया, जिससे दोनों महिलाएं घायल हो गई।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Latest News
27 Nov 2025 10:42:31
बलिया : OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग की प्रभावी...


Comments