पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद की अनोखी पहल : देश के सभी भागों में बालिया का स्वादिष्ट सत्तू पहुंचायेगा इंडिया पोस्ट

वैलियंट वाराणसियन बाइक रैली

पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद की अनोखी पहल : देश के सभी भागों में बालिया का स्वादिष्ट सत्तू पहुंचायेगा इंडिया पोस्ट

Ballia News : पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कर्नल विनोद कुमार की अध्यक्षता में वैलियंट वाराणसियन बाइक रैली अपने महाभियान के छठवे दिन बलिया में निकाली गई। बलिया जिले में इस महाअभियान के पहले दिन ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें हेमंत कुमार (अधीक्षक डाकघर बलिया मंडल), श्यामा चरण मिश्र (सहायक अधीक्षक डाकघर) एवं सतीश कुमार (निरीक्षक डाक विभाग) द्वारा डाक सेवाओं में बल्क ग्राहक के लिए आकर्षक छूट, डाक घर निर्यात केंद्र, मीडिया पोस्ट, ईपोस्ट, डायरेक्ट पोस्ट, जन सुरक्षा योजनाएं, बचत बैंक योजनाएं, डाक जीवन बीमा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा व्यापारियों की सुगमता को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया। बताया कि वर्तमान में बलिया की अधिकतर बैंक शाखाएं बीएनपीएल में पंजीकरण करा चुकी हैं। ग्राहकों को उनके व्यवसाय के प्रचार प्रसार के लिए डाक विभाग की मीडिया पोस्ट तथा डायरेक्ट पोस्ट की सुविधा के बारे में बताया गया।

कर्नल विनोद कुमार ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तथा सभी उपस्थित व्यापारियों से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। कहा कि गरीबों के भोजन बलिया की सत्तू का प्रचार तथा बिक्री इंडियापोस्ट के डाक घरों के विशाल नेटवर्क से देश के दूर दराज के भागों में आसानी से की जा सकती है। उन्होंने बताया कि गरीबी, अशिक्षा और समानता की लड़ाई में 1.6 लाख डाकघरों का विशाल डाक विभाग अपने सभी देशवाशियों के साथ है। उन्होंने ई-पोस्ट सेवा, डोरस्टेप सर्विसेज के साथ हर योजना को जन जन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ग्राहक संगोष्ठी में कर्नल विनोद ने जानकारी दी कि रिटेल पोस्ट सेवा से बलिया के लोकल उत्पाद सत्तू एवं बिंदी को देश के हर हिस्से में पहुंचाने में डाकघर बड़ा सहायक हो सकता हैं।

 

यह भी पढ़े नेताजी मुलायम सिंह यादव हॉफ मैराथन 2025 : बलिया में दौड़ेगी युवा शक्ति, सम्मानित होगा हर कदम; जानिएं पुरस्कार राशि

Ballia Breaking

यह भी पढ़े बतिया ने खोया एक और लाल, Army में नायक थे सोनू


उन्होंने बताया कि वैलियंट वाराणसियन की टीम ने अपने अभियान में अब तक करीब 500 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की है। इस दौरान टीम ने हजारों लोगों को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के बार में जागरूक किया है। इस अभियान में लगभग तीस हज़ार से अधिक बचत खाते, 1300 सुकन्या समृद्धि के खाते खोले गये। 900 महिला सम्मान बचत पत्र, 3000 ग्राहकों का डाक जीवन बीमा किया गया। 21 संपूर्ण सुकन्या ग्राम, 15 महिला सम्मान बचत ग्राम, 12 संपूर्ण बीमा ग्राम बनाये जा चुके हैं।

अभियान में आम नागरिकों में डाक जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली गयी, जो प्रधान डाकघर बलिया से निकलकर स्टेशन रोड, भृगु आश्रम से होकर सहरसपाली और एससी कॉलेज से होकर चौक के रास्ते फ्लाई ओवर होते हुए कुंवर सिंह कॉलेज और एनसीसी तिराहा के रास्ते वापस प्रधान डाकघर बलिया पहुंची। रैली के दौरान डाक विभाग की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ डाक सेवा जन सेवा का संदेश भी दिया गया। तत्पश्चात् निरीक्षण भवन प्रधान डाकघर बलिया में प्रेस वार्ता आयोजित कर इस महा अभियान की जानकारी दी गई। संगोष्ठी में प्रदीप कुमार वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश, मनीष कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि बलिया सहित बलिया, श्रीमती पल्लवी मिश्रा सहायक अधीक्षक, डाकघर वाराणसी के उमंग, आनंद, राहुल सहित अन्य डाककर्मी उपस्थित रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

कार्तिक पूर्णिमा स्नान : प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं कार्तिक पूर्णिमा स्नान : प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद...
गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने का 17 वर्ष पूर्ण : अविरल, निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त करने को करना होगा पुन: भगीरथ प्रयास 
छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण से भक्तिमय हुई भृगुनगरी, कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल भंडारा
4 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया का कार्तिक पूर्णिमा मेला बनेगा खास : ‘जल परी’ और हाईटेक शो रहेंगे आकर्षण का केंद्र, Video में देखिएं झलक
Road Accident in Ballia : बाइकों की टक्कर में कर्मचारी की मौत, पुत्र घायल
Ballia News : नम आंखों से याद किये गये छात्र नेता जगत नारायण मिश्र, स्मृतियों को नमन् कर दी श्रद्धांजलि