पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद की अनोखी पहल : देश के सभी भागों में बालिया का स्वादिष्ट सत्तू पहुंचायेगा इंडिया पोस्ट

वैलियंट वाराणसियन बाइक रैली

पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद की अनोखी पहल : देश के सभी भागों में बालिया का स्वादिष्ट सत्तू पहुंचायेगा इंडिया पोस्ट

Ballia News : पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कर्नल विनोद कुमार की अध्यक्षता में वैलियंट वाराणसियन बाइक रैली अपने महाभियान के छठवे दिन बलिया में निकाली गई। बलिया जिले में इस महाअभियान के पहले दिन ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें हेमंत कुमार (अधीक्षक डाकघर बलिया मंडल), श्यामा चरण मिश्र (सहायक अधीक्षक डाकघर) एवं सतीश कुमार (निरीक्षक डाक विभाग) द्वारा डाक सेवाओं में बल्क ग्राहक के लिए आकर्षक छूट, डाक घर निर्यात केंद्र, मीडिया पोस्ट, ईपोस्ट, डायरेक्ट पोस्ट, जन सुरक्षा योजनाएं, बचत बैंक योजनाएं, डाक जीवन बीमा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा व्यापारियों की सुगमता को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया। बताया कि वर्तमान में बलिया की अधिकतर बैंक शाखाएं बीएनपीएल में पंजीकरण करा चुकी हैं। ग्राहकों को उनके व्यवसाय के प्रचार प्रसार के लिए डाक विभाग की मीडिया पोस्ट तथा डायरेक्ट पोस्ट की सुविधा के बारे में बताया गया।

कर्नल विनोद कुमार ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तथा सभी उपस्थित व्यापारियों से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। कहा कि गरीबों के भोजन बलिया की सत्तू का प्रचार तथा बिक्री इंडियापोस्ट के डाक घरों के विशाल नेटवर्क से देश के दूर दराज के भागों में आसानी से की जा सकती है। उन्होंने बताया कि गरीबी, अशिक्षा और समानता की लड़ाई में 1.6 लाख डाकघरों का विशाल डाक विभाग अपने सभी देशवाशियों के साथ है। उन्होंने ई-पोस्ट सेवा, डोरस्टेप सर्विसेज के साथ हर योजना को जन जन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ग्राहक संगोष्ठी में कर्नल विनोद ने जानकारी दी कि रिटेल पोस्ट सेवा से बलिया के लोकल उत्पाद सत्तू एवं बिंदी को देश के हर हिस्से में पहुंचाने में डाकघर बड़ा सहायक हो सकता हैं।

 

यह भी पढ़े छात्रों के लिए अच्छी खबर : JNCU बलिया में बढ़ी प्रवेश की आवेदन तिथि

Ballia Breaking

यह भी पढ़े बलिया के विश्वेश को मिली बड़ी सफलता, हुआ इंटीग्रेटेड पीएचडी में चयन, चहुंओर खुशी 


उन्होंने बताया कि वैलियंट वाराणसियन की टीम ने अपने अभियान में अब तक करीब 500 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की है। इस दौरान टीम ने हजारों लोगों को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के बार में जागरूक किया है। इस अभियान में लगभग तीस हज़ार से अधिक बचत खाते, 1300 सुकन्या समृद्धि के खाते खोले गये। 900 महिला सम्मान बचत पत्र, 3000 ग्राहकों का डाक जीवन बीमा किया गया। 21 संपूर्ण सुकन्या ग्राम, 15 महिला सम्मान बचत ग्राम, 12 संपूर्ण बीमा ग्राम बनाये जा चुके हैं।

अभियान में आम नागरिकों में डाक जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली गयी, जो प्रधान डाकघर बलिया से निकलकर स्टेशन रोड, भृगु आश्रम से होकर सहरसपाली और एससी कॉलेज से होकर चौक के रास्ते फ्लाई ओवर होते हुए कुंवर सिंह कॉलेज और एनसीसी तिराहा के रास्ते वापस प्रधान डाकघर बलिया पहुंची। रैली के दौरान डाक विभाग की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ डाक सेवा जन सेवा का संदेश भी दिया गया। तत्पश्चात् निरीक्षण भवन प्रधान डाकघर बलिया में प्रेस वार्ता आयोजित कर इस महा अभियान की जानकारी दी गई। संगोष्ठी में प्रदीप कुमार वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश, मनीष कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि बलिया सहित बलिया, श्रीमती पल्लवी मिश्रा सहायक अधीक्षक, डाकघर वाराणसी के उमंग, आनंद, राहुल सहित अन्य डाककर्मी उपस्थित रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

4 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल 4 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषजीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार...
बलिया में महायज्ञ : आरती किशोरी ने सुनाया राम-जानकी विवाह का प्रसंग, झूम उठे श्रद्धालु
Ballia में बड़ी चेतावनी के साथ एएनएम कर्मियों ने CMO के खिलाफ भरी हुंकार, कर्मचारियों ने दिया साथ
दर्द की बस्ती में बलिया DM ने भेजा 'राहत दूत', BSA और प्रोबेशन अधिकारी ने पोछे आंसू
बलिया में ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर होगा इन बच्चों का पंजीकरण
Flood In Ballia : बलिया में बन रही बाढ़ की स्थिति, गंगा और घाघरा बढ़ाव पर
छात्रों के लिए अच्छी खबर : JNCU बलिया में बढ़ी प्रवेश की आवेदन तिथि