बलिया : कूटरचना पड़ी भारी, महिला समेत दो गिरफ्तार

बलिया : कूटरचना पड़ी भारी, महिला समेत दो गिरफ्तार

बलिया : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के आदेश के क्रम में अपराध नियत्रंण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रसड़ा कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने अभिलेखों में हेरा-फेरी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर जमीन खरीद फरोख्त करने के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह के नेतृत्व में रसड़ा पुलिस टीम के निरीक्षक अपराध अवधेश कुमार अवस्थी मय हमराह महिला कां. अनुराधा पाण्डेय व सुनयना देवी मय सरकारी वाहन सं. यूपी 60 जी 0269 चालक हेड कां. राजेश गिरी ने धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि से सम्बन्धित वांछित मनोज ठाकूर पुत्र प्रभुनाथ ठाकुर (निवासी परसिया नं. 2, थाना रसड़ा, बलिया) व श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी कन्हैया (निवासी : रजमलपुर, थाना रसड़ा, बलिया) को परसिया चट्टी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया। 

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े Ballia News : प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने रणजीत सिंह को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Post Comments

Comments