बलिया में डिजिटलाइजेशन के खिलाफ शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने लिया बड़ा फैसला

बलिया में डिजिटलाइजेशन के खिलाफ शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने लिया बड़ा फैसला

बलिया : शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश की जनपदीय इकाई की अहम बैठक शिक्षक हितों और उनकी मांग के समर्थन में एकजुट हो डिजिटलाइजेशन के विरोध में यू.आर.सी.नगर क्षेत्र में सम्पन्न हुई। इसमें संयुक्त मोर्चा के सम्बद्ध घटक संगठनों के समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनपद के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व कर्मचारी संगठित होकर प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान के क्रम में डिजिटलाइजेशन के विरोध में 15 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपेंगे।

विदित हो कि प्रान्तीय स्तर पर गठित संयुक्त मोर्चा में 22 से भी अधिक शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व कर्मचारी संगठनों का संयुक्त फोरम है, जिसका उद्देश्य शिक्षक हितों और उनकी जरूरी मांगों का समर्थन करते हुए डिजिटलाइजेशन जैसे काला कानून का विरोध सहित जायज मांगों को लेकर निर्णायक संघर्ष करना है।डिजिटलाइजेशन के विरोध के प्रथम चरण में जनपद के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक 08 जुलाई से काली पट्टी बांध कर इस काले कानून का विरोध दर्ज करा रहे हैं, जो 14 जुलाई तक अनवरत जारी रहेगा।

वहीं दूसरे चरण में प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक 15 जुलाई को प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संदर्भित ज्ञापन देंगे। फिर भी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो तीसरे चरण में प्रदेश भर के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशन महानिदेशालय का घेराव व धरना प्रदर्शन कर अपनी चट्टानी एकता प्रदर्शित करते हुए अपनी मांगों के लिए निर्णायक संघर्ष करेगा।

यह भी पढ़े Ballia News : चार माह बाद ही फंदे पर झूली नवविवाहिता

संयुक्त मोर्चा के संबद्ध घटक संघों के जनपदीय अध्यक्ष/मंत्री ने जनपद के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक साथियों का आह्वान किया है कि 15 जुलाई को दिन में 2 बजे शिक्षण के उपरान्त जिला अधिकारी कार्यालय बलिया पर पहुँच कर अपनी चट्टानी एकता को प्रदर्शित करें। बैठक में सभी जिलाध्यक्ष को संयोजक मंडल में स्थान देते हुए अरुण सिंह विबीटीसी को जिला संघर्ष समिति का सचिव और विनय राय को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़े बलिया बलिदान दिवस : खुला जेल का फाटक, गूंजा वंदेमातरम् 

बैठक में मुख्य रूप से सुशील पांडेय प्रदेश महामंत्री उ प्र सीनि बे शि संघ, अजय कुमार सिंह अध्यक्ष प्रा शि संघ, समीर कुमार पांडेय संयोजक अटेवा, घनश्याम चौबे अध्यक्ष विशिष्ट बी टी सी, अन्नू सिंह अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ, अजीत प्रताप यादव जूनि हाई स्कूल शि संघ, सतीश कुमार सिंह संयोजक टी एस सी टी, राजेश कुमार सिंह संयोजक RSM, निर्भय नारायण सिंह अध्यक्ष उ प्र प्रा शि संघ पंजीकृत 1160, पंकज सिंह अध्यक्ष शिक्षामित्र संघ, अंजनी कुमार मुकुल अध्यक्ष एस सी/एस टी बेसिक टीचर्स वेल एसो, अखिलेश सिंह अध्यक्ष आदर्श शिक्षामित्र वेल एसो, मु शमशाद अली अध्यक्ष अनुदेशक संघ, अशोक केशरी अध्यक्ष उ प्र सीनि बे शि संघ, मुकेश उपाध्याय अध्यक्ष मृतक आश्रित संघ, रफीउल्ला महामंत्री जूनि हाई स्कूल शि संघ, धीरज राय महामंत्री वि बी टी सी, पारसनाथ चक्रवर्ती महामंत्री एससी /एसटी संघ, अवनीश सिंह वि बी टी सी, अनिल सिंह शिक्षा मित्र आदि संगठन प्रमुखों ने प्रतिभाग किया।

Post Comments

Comments

Latest News

16 September ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल 16 September ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेष कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। किसी पर भी अधिक भरोसा नहीं करना चाहिए। किसी से भी अधिक अपेक्षा नहीं रखनी...
बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ जंग की बनीं रणनीति
Ballia News : डूबने से बालक की मौत, Road Accident में गई युवक की जान
बलिया में शहादत दिवस पर नम आंखों से दी गई शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि
बलिया में दो अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान, 'आधी आबादी' को मिलेगा कई लाभ
टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ विशिष्ठ बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन ने बलिया में भरी हुंकार
बलिया पुलिस को मिली सफलता, जानलेवा हमले में वांछित दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार