JNCU BALLIA में योग प्रशिक्षण शिविर : उद्घाटन कर स्वामी डाॅ. परमार्थ देव महाराज ने दिया बड़ा संदेश

JNCU BALLIA में योग प्रशिक्षण शिविर : उद्घाटन कर स्वामी डाॅ. परमार्थ देव महाराज ने दिया बड़ा संदेश

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में मंगलवार को योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के केंद्रीय प्रभारी स्वामी डाॅ. परमार्थ देव महाराज ने कहा कि भारत की ऋषि और ज्ञान परंपरा समस्त विश्व के कल्याण की चेतना से अनुप्राणित है। नयी पीढ़ी को उन आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने होंगे। समता, ममता, नम्रता, क्षमता, कृतज्ञता को जीवन में अपनाना होगा। श्रद्धा, समर्पण, सेवा, स्वाध्याय के लिए जीवन मिला है। विद्यार्थियों को इसे व्यर्थ नहीं करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि जनपद के ख्यात योग प्रशिक्षक सत्यार्थ प्रकाश तिवारी ने कहा कि संसार में पदार्थ का ऊर्जा में परिवर्तन होता है, किंतु योग से ऊर्जा का पदार्थ में निरूपण होता है। योग इंद्रियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने का माध्यम प्रदान करता है। इस प्रकार योग निवृत्ति मार्ग में सहायक है। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे यहां ॠषियों की परंपरा रही है। चेतना को ऊर्ध्वगामी बनाने पर ही जिनका ध्यान संकेंद्रित रहा, हमें उनके प्रति कृतज्ञ होना है।

हमें उन सबके प्रति कृतज्ञ होना होगा, जिनका किंचित भी योगदान हमारे जीवन में है। इसी से धरा, प्रकृति, समाज के प्रति सम्मान और समर्पण के भाव हमारे अंदर जागेंगे और विश्व के कल्याण का हेतु बनेंगे। योग दिवस तक मासपर्यंत चलने वाले इस शिविर में तनाव, पाचन तंत्र, मानसिक स्वास्थ्य, श्वसन विकार, हृदय रोग, प्रतिरक्षा तंत्र आदि के प्रबंधन के लिए योगाचार्यों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। विषय प्रवर्तन डाॅ. संध्या, स्वागत डाॅ. पुष्पा मिश्रा, संचालन डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. राजकुमार ने किया। इस अवसर पर परिसर के प्राध्यापक, विद्यार्थी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े भारतीय साहित्य के यशस्वी व्यक्तित्व के रूप में याद किए जाते रहेंगे आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

Post Comments

Comments

Latest News

पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी
बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत