बलिया में अध्यापकों की समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सौंपा 17 सूत्रीय मांग पत्र

बलिया में अध्यापकों की समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सौंपा 17 सूत्रीय मांग पत्र

बलिया : विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं से संबंधित 17 सूत्रीय मांगपत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह से सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता कर शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपनी बातें विन्दुवार रखते हुए इसके त्वरित निस्तारण की मांग की।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक मांगों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए यथाशीघ्र समाधान कराए जाने के लिए आश्वस्त किया। प्रतिनिधि मंडल में अरुण सिंह, अवनीश सिंह, नित्यानन्द पाण्डेय, राजेन्द्र तिवारी, धीरज राय, अनिल सिंह, अरविन्द श्रीरश्मि, ओमकार पाण्डेय, सुरेश वर्मा, कमलेश यादव, नवीन दुबे, नंदलाल वर्मा, परशुराम यादव, गोविंद सहाय, जितेन्द्र यादव, किशन पासवान, संतोष यादव, अभय नरायन,.आलोक रंजन इत्यादि शामिल रहे। 

ये हैं मांगें
-12460 के चयनित नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान शपथ पत्र के आधार पर निर्गत किया जाय।
-चयन वेतन मान आदेश की विभिन्न स्तरों पर लम्बित पत्रावलियों को मंगाकर चयन वेतनमान आदेश निर्गत किया जाय।
-ईएल का आगणन कर मानव संपदा पोर्टल पर अंकित किया जाय
-शिक्षकों के पैनकार्ड का त्रुटिपूर्ण अंकन ठीक कराया जाय।
-निरीक्षणों के क्रम में अनुपस्थित शिक्षकों से खंड शिक्षा अधिकारी के माधयम से स्पष्टीकरण मांगा गया था, तत्क्रम में प्राप्त स्पष्टीकरण के सापेक्ष सम्यक विचारोपरांत शिक्षकों को अधिरोपित आरोप से अवमुक्त किया जाय।
-कोविड काल में अवकाश के दिनों में ड्यूटी इस शर्त के साथ लगाई गई थी कि ड्यूटी के प्रति उपार्जित अवकाश देय होगा का अंकन मानव सम्पदा पोर्टल पर दर्ज कराई जाय। 
-मध्यान्ह भोजन योजना के सफल संचालन हेतु मृतक एवं रसोइयों के काम छोड़ने की दशा में रिक्ति के सापेक्ष नवीन रसोइया चयन की कार्यवाही हेतु आदेश निर्गत किया जाय।
-जनपद के विभिन्न विद्यालयों में जर्जर भवनों का यथाशीघ्र ध्वस्तीकरण किया जाय।
-मध्यान्ह भोजन योजना के सफल संचालन के लिए कंवर्जनकास्ट की धनराशि का प्रेषण समयबद्ध किया जाय।
-मृतकाश्रित नियुक्ति/ग्रेच्युटी का भुगतान समयबद्ध किया जाय।
-अधिरोपित आरोप से अवमुक्त शिक्षकों के अवरुद्ध बोनस भुगतान के लिए आदेश निर्गत किया जाय।
-विभिन्न ब्लॉकों में तकनीकी सहायकों द्वारा प्रत्येक विद्यालयों के लिए पी.एफ.एम.एस. पोर्टल का आई.डी. व पासवर्ड जनरेट किया गया है, जो अभी तक संबंधित प्रधानाध्यापक को उपलब्ध नहीं कराया गया है और मनमाफिक फर्मों द्वारा कार्य करने के लिए दबाव बनाया जाता है, जिससे गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराए जाने में अड़चनें आती हैं। इस संबंध में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाय कि तत्काल आई.डी. पासवर्ड सम्बंधित प्रधानाध्यकों को उपलब्ध कराया जाय।
-विभागीय उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद भी जनपद के विभिन्न शिक्षा क्षेत्रों में खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने चहेते अध्यापकों को कई-कई दूसरे विद्यालयों का चार्ज दिया गया है, तत्क्रम में विभागीय प्रविधानानुसार यह आदेश निर्गत किया जाय कि सम्बंधित विद्यालय के अध्यापकों को ही चार्ज हस्तगत कराते हुए संचालन कराया जाय।
-विभिन्न आदेशों के क्रम में विभिन्न भुगतान वित्त एवं लेख अधिकारी कार्यालय पर लम्बित है, तत्सम्बन्ध में भुगतान हेतु वित्त एवं लेखा अधिकारी को पुनः निर्देशित किया जाय।
-ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा यह संज्ञान में लाया गया है कि निरीक्षण के समय खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ चलने वाले शिक्षक, ड्राइवर, परिचारक व तकनीकी सहायकों द्वारा प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है तथा कार्यवाहियों का भय दिखाकर वित्तीय प्रमाद के लिए दबाव बनाया जाता है के सम्बंध में यह आदेश निर्गत किया जाय कि खण्ड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण समय में अनाधिकृत कार्मिकों को साथ लेकर न जाय।
-ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा यह संज्ञान में लाया गया है कि ब्लॉक स्तर पर ऑनलाइन अवकाश यथा चिकित्सकीय अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश, मातृत्व अवकाश आदि के साथ-साथ अवशेष देयकों के भुगतान सम्बंधित आवेदन बिना किसी त्रुटि के ही अनावश्यक टिप्पणी के साथ निरस्त कर दिया जा रहा है और संबंधित अध्यापकों द्वारा जब पटल सहायकों से इस बाबत पूछा जाता है तो उनके द्वारा यह कहा जाता है कि मिलकर त्रुटि संशोधित करायें से वित्तीय प्रमाद को बढ़ावा मिलता है, तत्क्रम में सम्बंधित को निर्देशित किया जाय। 
-विगत शैक्षिक सत्र में समस्त ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण फाउंडेशनल ल्युमरेसी एंड न्यूमारेसी (एफएलएन) का प्रशिक्षण कराया गया था, जिसका निर्धारित मानदेय भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है का भुगतान कराया जाय।

Post Comments

Comments

Latest News

प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा मृतका का भाई, दो पहले से है जेल में प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा मृतका का भाई, दो पहले से है जेल में
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया था। लड़की को अपने ही परिवार वालों...
RPF के ASI रमेश चन्द सिंह को रेल मंत्री के हाथों मिला पुलिस पदक, जानिएं इनका बलिया कनेक्शन
मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में कुछ यूं मना नवरात्र, गरबा और डांडिया से बच्चों ने जीता दिल
Ballia News : अधिवक्ता से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
बलिया : मंदिर में पूजा करने गई युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर मनबढ़ ने पीटा
बलिया : शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने का भी दे रहा था धमकी
शिक्षक फैमिली हत्याकांड : CM Yogi ने पोछे पीड़ित परिवार के आंसू, मिला 38 लाख का चेक और जमीन का पट्टा