विशिष्ट BTC शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलिया : सीयर ब्लाक अध्यक्ष परशुराम, मंत्री बने जितेन्द्र वर्मा
Ballia News : विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलिया के सीयर ब्लॉक का अधिवेशन/चुनाव सम्पन्न हुआ।अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने मां सस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। मुख्यअतिथि डॉ. घनश्याम चौबे ने कहा कि एसोसिएशन एक-एक शिक्षकों की समस्या समाधान और सम्मान के लिये दृढ़ संकल्पित है। जब जब शिक्षक हितों और सम्मान की बात आई है, तब-तब एसोसिएशन संघर्ष किया है।
इतना ही नहीं एसोसिएशन का आविर्भाव ही संघर्षों से हुआ है। हमारा संकल्प है कि जनपद में भयमुक्त, शोषणमुक्त एवं भ्रम मुक्त शिक्षक समाज की स्थापना हो और हमारी इस संकल्प यात्रा में हमें शिक्षक साथियों का अपार समर्थन भी मिल रहा है। इससे शिक्षक उत्पीड़नों के लिए जिम्मेदार मठाधीशी प्रवृति वाले तथाकथित स्वयंभू शिक्षक नेता एवं नौकरशाही गठजोड़ परेशान है।
शिक्षक नेता अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में तथा-कथित स्वयंभू शिक्षक नेताओं की बाढ़ सी आ गई है, जो अपना महिमामंडन करा आत्ममुग्ध हो रहे हैं, जिनका शिक्षक हितों से कुछ लेना-देना नहीं है। ऐसी परिस्थिति में हमे एसोसिएशन के बैनर तले संगठित होकर शिक्षक हितों की रक्षा का संकल्प लेना होगा।
जिला मंत्री धीरज राय ने एक-एक शिक्षक समस्याओं के समाधान और सम्मान के लिए एसोसिएशन की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक समुदाय कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। सीयर के हर शिक्षक समस्याओं को जिला नेतृव तक पहुंचायें, उसका हर हाल में समाधान कराया जाएगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश सिंह ने कहा कि इसे नकारा नहीं जा सकता कि तथाकथित स्वयंभू शिक्षक नेताओं की गुलदस्ता संस्कृति से विभागीय अधिकारियों का नापाक इरादों वाला हौसला अफजाई हुआ है, लेकिन अधिकारी इस मुगालते में न राहेन कि वो शिक्षकों का उत्पीड़न व शोषण कर पायेंगे और उनकी मंशा परवान चढ़ पाएगी, क्योंकि एसोसिएशन एक-एक शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।
अधिवेशन के दूसरे सत्र में सैकड़ों शिक्षकों ने सर्वसम्मति से ब्लॉक के पदाधिकारियों का चुनाव किया। ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर परशुराम यादव व मंत्री के पद पर जितेन्द्र वर्मा का निर्विरोध चुनाव हुआ साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद परअंगद प्रसाद, उपाध्यक्ष के पद पर रमेश प्रसाद, प्रवीण कुमार पांडेय व श्रीमती सत्यभामा, संगठन मंत्री आशीष वर्मा, अमरेश चंद्र व राजेश कुमार संयुक्त मंत्री के पद पर रामायण,अमित कुमार गुप्ता व राजेश यादव, कोषाध्यक्ष के पद पर रामप्रवेश मौर्य, मीडिया प्रभारी के पद पर कल्पनाथ एवं सोशलमीडिया प्रभारीके पद पर अजित कुमार गुप्ता का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
पूरे सदन ने एक स्वर से कन्हैयालाल गुप्ता को अपना संरक्षक चुना। पद और गोपनीयता की शपथ जनपद द्वारा नामित चुनाव अधिकारी अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष चिलकहर व राघवेन्द्र प्रताप राही अध्यक्ष नगरा ने दिलाई। अधिवेशन में सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया। नित्यानंद पांडेय, उपेन्द्र नरायण सिंह, संजीव सिंह, अरविंद श्रीरश्मि, कमलेश यादव, आशीष श्रीवास्तव, राघवेंद्र प्रसाद,अनिल सिंह, उपेन्द्र कुमार, प्रभाकर तिवारी, केशरीनन्द गुप्त, रमेश कुमार सिंह, गोविंद नरायण सिंह, संजय कुमार, कृष्णानन्द सिंह, बजरंगी प्रसाद, रामवलम्ब यादव, प्रीति शर्मा, प्रियांशु, सतेंद्र तिवारी, अवधेश चौरसिया, देवेंद्र वर्मा,आशुतोष पांडेय, रंजना कौसल, संतोषी देवी, कुसुम देवी, गीता देवी, शिमला रानी, हेमंत राज मृदुल, राजेश कुमार, संजय यादव, रामायण,अजय त्रिपाठी, भोला प्रसाद, राहुल सिंह, गणेश प्रसाद कुशवाहा, शिवशंकर सिंह, शमीम इकबाल सिद्दकी, असरफ अली, संतोष पांडेय, जकी अहमद सहित सैकड़ों अध्यापकों ने भाग लिया। अध्यक्षता अरुण सिंह व संचालन अशोक वर्मा ने किया।
Comments