बलिया में 41 केन्द्रों पर हो रही RO और ARO की परीक्षा, अलर्टमोड में डीएम-एसपी




Ballia News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) तथा सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO ) की प्रारंभिक परीक्षा जिले में 41 केंद्रों पर 11 फरवरी यानि आज हो रही है। पहली पॉली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक हुई, जबकि दूसरी पॉली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक होगी। परीक्षा में कुल 17 हजार 664 अभ्यर्थी पंजीकृत है।

परीक्षा को सकुशल व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया हैं। सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती है। परीक्षा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है।

वहीं, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कुंवर सिंह डिग्री कालेज, कुंवर सिंह इण्टर कालेज, टीडी कालेज, जीजीआईसी इत्यादि केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

Related Posts
Post Comments



Comments