प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया : बैरिया में सुनील की बादशाहत कायम, चिलकहर भी निर्विरोध ; तीन ब्लाकों में मतदान जारी
On



Ballia News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का क्षेत्रीय चुनाव गतिमान है। चिलकहर और बैरिया शिक्षा क्षेत्र में अध्यक्ष और मंत्री दोनों पद का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हो गया। वहीं, हनुमानगंज और नगरा में मंत्री पद पर निर्विरोध प्रत्याशी चुन लिए गये है, जबकि अध्यक्ष पद पर मतदान हो रहा है।
चिलकहर में अरुण कुमार पाण्डेय अध्यक्ष और मंत्री पद पर सत्यजीत सिंह तथा बैरिया में सुनील सिंह अध्यक्ष और प्रवीण कुमार ओझा मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गये। ऐसे ही नगरा में ओम प्रकाश मंत्री और हनुमानगंज में शक्ति कुमार मिश्र मंत्री के रुप में निर्वाचित घोषित किए गये। नगरा तथा हनुमानगंज में अध्यक्ष तथा रसड़ा शिक्षा क्षेत्र में दोनों ही पदों पर मतदान गतिमान है।

Related Posts
Post Comments
Latest News
06 Nov 2025 20:12:00
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के तत्वावधान में रामगढ़ गंगापुर हुकुमछपरा गंगा तट...


Comments