बलिया : डूबने से किशोर की मौत, साथियों के साथ कर रहा था स्नान

बलिया : डूबने से किशोर की मौत, साथियों के साथ कर रहा था स्नान


रेवती, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के पचरुखा गायघाट स्थित चकनी दह में बुधवार की शाम डूबने से शत्रुघ्न (15) पुत्र शिवनाथ तुरहा की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि पचरूखा निवासी शत्रुघ्न बच्चों के साथ स्नान कर रहा था। इसी बीच वह डूब गया। लोगों ने किसी तरह बाहर निकाल कर सीएचसी रेवती लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। 

पुष्पेन्द्र तिवारी 'सिन्धु'

Post Comments

Comments