बलिया : नहाते समय गंगा में डूबा युवक, पानी से निकलते ही मचा कोहराम

बलिया : नहाते समय गंगा में डूबा युवक, पानी से निकलते ही मचा कोहराम


बलिया। शहर से सटे गंगा नदी के किनाराम बाबा घाट पर नहाते समय डूबने से दीपक (19) पुत्र भरत की मौत हो गयी। दीपक बलिया रेलवे स्टेशन के पास का निवासी बताया जा रहा है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
दीपक अपने साथियों के साथ रविवार की सुबह किनाराम घाट पर स्नान करने गया था। वहां स्नान करते समय दीपक डूबने लगा। साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। दीपक को गंगा नदी से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

  

Post Comments

Comments