बलिया : दो पक्षों में चटकी लाठियां, चले ईंट-पत्थर ; पहुंची Police

बलिया : दो पक्षों में चटकी लाठियां, चले ईंट-पत्थर ; पहुंची Police


बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के धनौती सलेम गांव में मामूली विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गया। इस दौरान चले ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से एक पक्ष के पांच व दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गये। सूचना पर सीओ सदर अरूण कुमार सिंह, गड़वार एसओ अनिल चंद्र तिवारी व सुखपुरा एसओ सुखपुरा संतोष कुमार यादव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

पुलिस ने सभी घायलों को निजी साधन से इलाज के लिए चिकित्सालय भेजवाया। मारपीट में एक पक्ष के शमशाद (43), मु.कैफ (17), अरबाज (18) व नफीस (44) तथा दूसरे पक्ष से सुदामा (55) व पियूष (25) घायल है। इस दौरान बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Post Comments

Comments