बलिया : दो पक्षों में चटकी लाठियां, चले ईंट-पत्थर ; पहुंची Police
On




बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के धनौती सलेम गांव में मामूली विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गया। इस दौरान चले ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से एक पक्ष के पांच व दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गये। सूचना पर सीओ सदर अरूण कुमार सिंह, गड़वार एसओ अनिल चंद्र तिवारी व सुखपुरा एसओ सुखपुरा संतोष कुमार यादव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
पुलिस ने सभी घायलों को निजी साधन से इलाज के लिए चिकित्सालय भेजवाया। मारपीट में एक पक्ष के शमशाद (43), मु.कैफ (17), अरबाज (18) व नफीस (44) तथा दूसरे पक्ष से सुदामा (55) व पियूष (25) घायल है। इस दौरान बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
18 Nov 2025 22:38:07
UP News : उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान फर्जी दरोगा गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया। उसकी...



Comments