बलिया : स्कूली ड्रेस बनायेंगी समूह की महिलाएं, DM ने किया प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ

बलिया : स्कूली ड्रेस बनायेंगी समूह की महिलाएं, DM ने किया प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ


बलिया। स्कूली ड्रेस बनाने में जिले की महिला स्वयं सहायता सेवा समूह की सदस्य अपना सक्रिय योगदान देने को तैयार है। संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग की पहल पर इन महिला सदस्यों स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिलाधिकारी एसपी शाही ने गुरुवार को जिला उद्योग केन्द्र के प्रांगण में स्कूली ड्रेस बनाने के तकनीकी प्रशिक्षण के पहले सत्र का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम जिला उद्योग केन्द्र व सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बलिया के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम को तीन लेवल में बाँटा गया है। पहला स्कूली ड्रेस को मापने का तरीका, दूसरा कपडे की कटिंग प्रोसेस और तीसरा सिलाई करना।



डीएम ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अन्नपूर्णा गर्ग की अध्यक्षता में एक कोर टीम का गठन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक स्तर पर मदद की जायेगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंकेज की व्यवस्था के अन्तर्गग प्रथम सहयोग सभी बीडीओ व परियोजना अधिकारी डूडा का होगा, जिनके द्वारा स्वयं सहायता समूहों का गठन करवाकर, समूहों के खाते बैंक में खुलवाने है। द्वितीय सहयोग ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला उद्योग केन्द्र का होगा, जिनके द्वारा समूहों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। तीसरे सहयोग के रूप में मेसर्स खालसा बैग हाऊस को कच्चे माल की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही स्कूली ड्रेस से सम्बन्धित कारीगरों के माध्यम से विशेष तकनीकी जानकारी देने के साथ स्कूली ड्रेस के विपणन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उद्देश्य यही है कि स्वयं सहायता समूहों के सदस्य पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बन सके। संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग, एलडीएम दिनेश सिन्हा, उपायुक्त उद्योग राजीव पाठक व जिले के हर क्षेत्र से आईं समूह की सदस्य मौजूद थीं।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करेगा देवाश्रम बलिया में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करेगा देवाश्रम
Ballia News : देव सेवा समिति मिल रोड परदहां मऊ द्वारा संचालित देवाश्रम के बलिया जनपद के गढ़मलपुर ग्राम इकाई...
बलिया में तीन खंड शिक्षा अधिकारी समेत 13 पर मुकदमा दर्ज, ये हैं पूरा मामला
89 एकड़ में फैला बलिया का ददरी मेला : DM ने साझा की कई अहम जानकारी, मेला का Date भी बढ़ा
वंदे मातरम का 150 वर्ष : बलिया में छात्रों की रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
बलिया में SIR को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला, मिले टिप्स
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या : नशे की गोलियां खिलाकर नहर में फेंका, ऐसे रची मौत की खौफनाक साजिश
8 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल