...जब आग में घिर गया पूरा परिवार Ballia News
On



बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में बीती रात सोमवार को किराना दुकान में लगी आग से एक बाइक सहित लाखो का सामान जल कर राख हो गया। इब्रहिमाबाद नौबरार पंचायत के दलेल टोला निवासी शंकर साह खाना खा कर छत पर सो रहे थे, तभी शार्ट सर्किट से नीचे दुकान के लिए रखे समान में आग लग गई, जहां इनकी आई स्मार्ट बाइक भी खड़ी थी।
बरामदे में लगी इस आग से सभी परिवार वाले घिर गए। हो हल्ला होने पर गांव वाले पहुंचे और किसी तरह बाहर से सीढ़ी लगा कर घर वाले को बाहर निकाले और आग पर काबू पाए, किन्तु तब तक बाइक सहित लाखो का किराना सामान जल कर राख हो गया था। मौके पर ग्राम प्रधान पहुंच कर प्रशासन को इसकी सूचना दी, ताकि इस कोरोना की विकट परिस्थिति में कुछ सहारा मिल सके।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
10 Nov 2025 21:22:23
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश अंडर 19 बालक एवं बालिका टीम सोमवार...



Comments