बलिया : शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और KGV परिवार के लिए बहुत जरूरी है यह लिंक, देखें और...

बलिया : शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और KGV परिवार के लिए बहुत जरूरी है यह लिंक, देखें और...


बलिया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ के आदेश एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया शिवनारायण सिंह के निर्देश के क्रम में फरवरी 2022 तक सभी शिक्षा क्षेत्रों को प्रेरक ब्लॉक बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निदेशक, राज्य परियोजना समग्र शिक्षा लखनऊ द्वारा प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची एवं प्रेरणा तालिका तथा आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह शिक्षक हस्तपुस्तिका/माड्यूल उपलब्ध कराया गया है, जिसे आप सभी को पूर्व में विभिन्न शैक्षिक समूहों में के द्वारा प्रेषित किया गया है। 


आदेश के क्रम में आप सभी के लिए प्रेरणा सूची एवं प्रेरणा तालिका पर आधारित प्रश्नोत्तरी गूगल फॉर्म के द्वारा प्रेषित किया जा रहा है जिसे जनपद के सभी प्राथमिक-उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक-प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के वार्डेन, शिक्षिका व शिक्षक द्वारा पूर्ण कर लिंक पर सबमिट किया जायेगा। 


सभी द्वारा प्रेषित आकड़े/सूचनाएं बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए बनाये जाने वाली कार्ययोजना में सहायक होगी। उक्त के सन्दर्भ में जनपद के एसआरजी आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने बताया कि उत्तर प्रदेश को 2022 तक प्रेरक प्रदेश बनाने का लक्ष्य बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश  द्वारा प्रस्तावित है जिसके लिए कार्यरत सभी शिक्षकों को प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची एवं प्रेरणा तालिका तथा आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह हस्तपुस्तिका/माड्यूल से अवगत कराया जाना। उक्त कार्य के लिए  जनपद के  शिक्षकों से प्रश्नोत्तरी साझा किया जा रहा है, जिसमें सभी को प्रतिभाग करना है। 



Post Comments

Comments