कवि सम्मेलन व मुशायरा में शिरकत करेंगे नामचीन शायर
On




रतसर(बलिया)। कस्बा क्षेत्र के सिकरिया कलां में 18 मार्च की रात आल इण्डिया मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसकी जानकारी देते हुए आयोजक गण इमदाद खान और सलीम नब्बू ने बताया कि मुशायरा व कवि सम्मेलन में नामचीन शायर व कवि शिरकत करेंगे।
जिनमें असहद माहुली, काबिश रूदौली, असहद माहताब खलीलाबाद, अचानक मऊ, मोहन मुन्तजिर नैनीताल, शादाब आजमी आजमगढ, अली बाराबंकी, फारूक दिलकश फतेह पुर, अबरार घोसवी घोसी, बादशाह प्रेमी, नायाब बलियावी, सलमान घोसवी, शाहिद गौहर कोलकत्ता, आमिर दिलकश, शहाब नोमानी, रंजना सिंह हया लखीमपुर, तरन्नुम नाज कानपुर, हाफिज मस्तान बलियावी, रूपम पाण्डेय, सुल्तान जहां बरेली, और फलक सुल्तानपुरी सुल्तानपुर प्रमुख है। उन्होंने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि बसपा विधायक उमाशंकर सिंह और विशिष्ठ अतिथि जियाउद्दीन खान घोसी होंगे। कार्यक्रम का संचालन जमील अख्तर जैदपुरी करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए लोंगों से सहयोग की अपील की है।
रिपोर्ट धनेश पांडेय
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
25 Nov 2025 22:15:12
-परिवहन मंत्री ने किया शुभंकर एवं मोनोग्राम का अनावरण -पहली बार राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जनपद बलिया :...



Comments