राहत : बलिया में NH-31 की सुरक्षा करेगी ये दो परियोजनाएं

राहत : बलिया में NH-31 की सुरक्षा करेगी ये दो परियोजनाएं



बलिया। गंगा की कटान से NH-31 को बचाने के लिए बाढ़ खण्ड द्वारा बनायी गयी दो परियोजनाओं को शासन ने हरी झंडी दे दी है। अब जल्द ही कार्य शुरू होने की उम्मीद है है। 
गौरतलब है कि गंगापुर (डगरा) से लेकर सोनार टोला रामगढ़ के बीच नदी और NH-31 का फासला बहुत कम है। इसको देखते हुए बाढ़ विभाग ने 19 करोड़ 68 लाख 94 हजार तथा 15 करोड़ 26 लाख 32 हजार की दो परियोजना बनाकर शासन को प्रेषित की थी। लेकिन NH-31 के बचाव को बनायी गयी परियोजना को हरी झंडी नहीं मिली। 

इससे आक्रोशित लोगों ने कांग्रेस नेता विनोद सिंह के नेतृत्व मे 17 जनवरी व 24 फरवरी 2020 को धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। वही, 22 फरवरी 2020 को कांग्रेस नेता ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपने स्तर से प्रमुख सचिव, सिंचाई से प्रयास करने का अनुरोध किया। इसमें क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह ने भी अहम भूमिका निभायी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि समय कम होने के कारण विभाग ने पूर्व की परियोजना को परिवर्तित कर दो छोटी परियोजना बनाकर शासन को पुनः प्रेषित किया, जिसकी हरी झंडी मिल गयी है। 


इनमें से किमी 26.900 से 27.100 के मध्य 3 करोड़ 60 लाख की तथा 27.100 से 27.450 के मध्य 3 करोड़ 20 लाख की लागत से बचाव कार्य होना है। उक्त कार्य मे इसी बालू भरी इसी बैग के साथ ही लोहे की जाली मे बोल्डर डाले जाएंगे। अधीक्षण अभियंता (बाढ़ खण्ड) भानू प्रताप सिंह ने बताया कि एनएच-31 को कटान से बचाने के लिये विभाग द्वारा बनायी गयी दोनों परियोजना मुख्य अभियंता समिति से स्वीकृत होकर शासन के पास प्रेषित है। बहुत जल्द स्वीकृति मिल जाने की उम्मीद है। 

                 
         

Post Comments

Comments

Latest News

मां थी शिक्षामित्र, असिस्टेंट प्रोफेसर बन बेटी ने बढ़ाया घर-परिवार का मान मां थी शिक्षामित्र, असिस्टेंट प्रोफेसर बन बेटी ने बढ़ाया घर-परिवार का मान
UP News : गोण्डा जिले के बेलसर क्षेत्र के निवासी राम कुमार सिंह की पुत्री साध्वी सिंह ने असिस्टेंट प्रोफेसर...
अधिवक्ता चैम्बर, अधिवक्ता भवन और जलपान गृह में स्थित हॉल में स्थान आवंटन के लिए करें आवेदन 
Ballia News : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक रेफर
महारानी संग बलिया पहुंचे हथुआ नरेश, जंगली बाबा का दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद
Ballia News : वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन में जीआरपी ने पकड़ी कारतूस की बड़ी खेप, हिरासत में युवती
Ballia News : रोड एक्सीडेंट में शिक्षक नेता घायल, स्कूल जाते समय हुआ हादसा
68वें राज्य स्तरीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता : बलिया के बच्चों ने योगासन में आजमगढ़ मण्डल को किया और मजबूत