शत-प्रतिशत रहा पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया का रिजल्ट, 10वीं में दिव्यांगना, 12वीं में तन्विका को मिले सर्वाधिक अंक
On




बलिया : सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 12वीं में तन्विका ओझा 93% नंबर के साथ स्कूल टॉपर बनी। तन्विका ओझा ने जेईई मेंस में 98.79 परसेंटाइल के साथ जिले में अव्वल रही। वही 10वीं में पिनैकल टेक्नो स्कूल की दिव्यांगना ने 92.2 % के साथ स्कूल की टॉपर बनी, 92% के साथ दिशा शर्मा दूसरे स्थान पर और 90% के साथ अदनान हमीदि तीसरे स्थान पर रहे l
यह भी पढ़े Ballia News : 27 दिन बाद मुकदमा दर्ज
रिजल्ट निकालने के बाद स्कूल में सफल छात्रों को सम्मानित कर गुरुजनों ने मिठाई खिलाई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के मुख्य निदेशक गितेश पांडेय ने बच्चो को आगे निरंतर रहने की सलाह दी। स्कूल की प्रिन्सिपल प्रियंका पांडेय ने इस परिणाम के लिए छात्रों और स्कूल के सभी अध्यापकों की कड़ी मेहनत को श्रेय दिया।


Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Jul 2025 16:51:11
बलिया : शहर से सटे अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल (Sunbeam School) अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही विभिन्न प्रकार...
Comments