संसदीय क्षेत्र बलिया : मुहम्मदाबाद में जनसंवाद और जनसभाओं के जरिये नीरज शेखर ने मांगा समर्थन




बलिया : बलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने मुहम्मदाबाद विधानसभा के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने जनसंवाद कार्यक्रमों के जरिये चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने तथा भारत को वैश्विक क्षितिज पर दैदीप्यमान करने के संकल्प से सभी कार्यकर्ताओं एवं जनमानस को परिचित कराया।
मुहम्मदाबाद के दर्जनों जनसभाओं में भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्रवादी विचार से लोगों को परिचित कराते हुए लगातार तीसरी बार भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत देकर नरेंद्र मोदी को पुनः भारत का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।
कहा कि बलिया की जनता जिस उत्साह और उमंग के साथ मोदी जी के विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में लगी है, उसी स्वप्न के साथ विकसित बलिया का भी सम्बन्ध बहुत ही मजबूती के साथ जुड़ा हुआ है। नीरज शेखर ने मुहम्मदाबाद के वीरपुर, तराव, जसदेवपुर, शेरपुर खुर्द, शेरपुर कलां, सेमरा, परवनपुरा, धनेठा, सुखडेहरा, लोचाईन, अवथही, अमरूपुर श्रीपुर मुंडेरा गोंडी सोनाडी,चांदपुर का दौरा कर जनसभा को संबोधित किया।

Related Posts
Post Comments



Comments