बलिया में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर लटका ताला, मचा हड़कम्प ; थाने पहुंचे जमाकर्ता

बलिया में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर लटका ताला, मचा हड़कम्प ; थाने पहुंचे जमाकर्ता

बैरिया, बलिया : नगर पंचायत बैरिया के  धरम टॉकीज के निकट खुला जन आस्था इंडिया निधि लिमिटेड जौनपुर नाम के फाइनेंस कंपनी ने लोगों से फाइनेंस करने के नाम पर लाखों रुपए लेकर फरार हो गई है। फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में ताला लटका हुआ है। वही कम्पनी का बोर्ड भी हटा दिया गया है। ठगी के शिकार लोग रविवार को बैरिया थाने में पहुंचकर तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 


बता दे कि जन आस्था इंडिया निधि लिमिटेड जौनपुर ने अपना प्रधान कार्यालय बैरिया में खोल रखा है। जिसने चार-पांच ऐजेन्ट भी रखा था, जो रामगढ़, रुद्रपुर, बेलहरी, छेड़ी, छाता, छितौनी सहित आसपास के दर्जनों गांवो के अलावा सीमावर्ती बिहार के गांवों के लगभग 300 लोगों का खाता खोलकर लोन के लिए पैसा जमा कराया था। पीड़ित लोगों ने बताया कि समूह के माध्यम से ऋण देने की बात करने वाली फाइनेंस कंपनी के संचालक ने उन्हें बताया था कि तीन हजार दौ सौ रूपये जमा करने पर एक लाख रुपये लोन, छः हजार रूपया जमा करने पर दो लाख  लोन, बारह हजार रुपया जमा करने पर पांच लाख रुयया लोन फाइनेंस कंपनी देगी।

इसके लिए लगभग 300 लोगों ने किसी ने तीन हजार, किसी ने छः हजार, किसी ने बारह हजार रूपये जमा कर दिए। लोन के लिए जमानत राशि का पैसा जमा होने के बाद फाइनेंस कंपनी का संचालक अपने कार्यालय में ताला बंद कर एक सप्ताह से फरार है। कम्पनी का बोर्ड भी गायब है। भारी संख्या में लोग रविवार को बैरिया थाने में जाकर एसएचओ धर्मवीर सिंह को आपबीती बताई और कहा कि कार्यालय में ताला बंद होने के साथ ही संचालक का मोबाइल स्विच भी बंद है।

यह भी पढ़े बलिया में ट्रक बना काल : बाइक सवार सवार भांजे की दर्दनाक मौत, मामी रेफर

इस बाबत पूछने पर एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अभी ठगी के शिकार लोगों की संख्या लगभग 300 बताई जा रही है। उनके हिसाब से माने तो लगभग 20 लाख रुपए लेकर फाइनेंस कंपनी का संचालक फरार हुआ है। जांचोपरान्त पता चलेगा कि और कितने लोग इस ठगी के शिकार हुए हैं। फिलहाल तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरान्त आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाने पहुंचकर तहरीर देने वालों में गोपाल जी मिश्रा, शंकर यादव, मोहन यादव, झूलन, शिवजी, लखन, लैला, बिहारी यादव के अलावा सैकड़ो लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़े कोहरे का कहर : बलिया में बेकाबू बोलेरो ने मासूम को रौंदा

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम के प्रशिक्षक होंगे शिक्षक अनूप राय, बलिया में खुशी की लहर उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम के प्रशिक्षक होंगे शिक्षक अनूप राय, बलिया में खुशी की लहर
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। पानीपत (हरियाणा) में 12 से 16...
यूपी-बिहार बार्डर पर बलिया पुलिस ने पकड़ी 17.70 लाख की शराब, चालक फरार
बलिया में दर्दनाक हादसा : पैर फिसलने से गड्ढे में समा गईं मासूम की जिन्दगी
जन्मदिन पर डॉ. भूपेश सिंह ने मेला लगाकर सैकड़ों जरूरतमंदों में वितरित किया कम्बल, खूब मिला आशीर्वाद
Road Accident in Ballia : डम्पर के धक्के से युवक की मौत, दूसरा रेफर
अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी ये ट्रेनें,बलिया से गुजरने वाली भी कुछ गाड़ियां शामिल
पति से प्यारा पैसा : 2 करोड़ के लिए महिला टीचर खुशी-खुशी बनीं विधवा, प्रेमी और सुपारी किलर संग गिरफ्तार