बलिया में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर लटका ताला, मचा हड़कम्प ; थाने पहुंचे जमाकर्ता

बलिया में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर लटका ताला, मचा हड़कम्प ; थाने पहुंचे जमाकर्ता

बैरिया, बलिया : नगर पंचायत बैरिया के  धरम टॉकीज के निकट खुला जन आस्था इंडिया निधि लिमिटेड जौनपुर नाम के फाइनेंस कंपनी ने लोगों से फाइनेंस करने के नाम पर लाखों रुपए लेकर फरार हो गई है। फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में ताला लटका हुआ है। वही कम्पनी का बोर्ड भी हटा दिया गया है। ठगी के शिकार लोग रविवार को बैरिया थाने में पहुंचकर तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 


बता दे कि जन आस्था इंडिया निधि लिमिटेड जौनपुर ने अपना प्रधान कार्यालय बैरिया में खोल रखा है। जिसने चार-पांच ऐजेन्ट भी रखा था, जो रामगढ़, रुद्रपुर, बेलहरी, छेड़ी, छाता, छितौनी सहित आसपास के दर्जनों गांवो के अलावा सीमावर्ती बिहार के गांवों के लगभग 300 लोगों का खाता खोलकर लोन के लिए पैसा जमा कराया था। पीड़ित लोगों ने बताया कि समूह के माध्यम से ऋण देने की बात करने वाली फाइनेंस कंपनी के संचालक ने उन्हें बताया था कि तीन हजार दौ सौ रूपये जमा करने पर एक लाख रुपये लोन, छः हजार रूपया जमा करने पर दो लाख  लोन, बारह हजार रुपया जमा करने पर पांच लाख रुयया लोन फाइनेंस कंपनी देगी।

इसके लिए लगभग 300 लोगों ने किसी ने तीन हजार, किसी ने छः हजार, किसी ने बारह हजार रूपये जमा कर दिए। लोन के लिए जमानत राशि का पैसा जमा होने के बाद फाइनेंस कंपनी का संचालक अपने कार्यालय में ताला बंद कर एक सप्ताह से फरार है। कम्पनी का बोर्ड भी गायब है। भारी संख्या में लोग रविवार को बैरिया थाने में जाकर एसएचओ धर्मवीर सिंह को आपबीती बताई और कहा कि कार्यालय में ताला बंद होने के साथ ही संचालक का मोबाइल स्विच भी बंद है।

यह भी पढ़े बलिया में Encounter : मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, 25 हजारी हैं सतीश

इस बाबत पूछने पर एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अभी ठगी के शिकार लोगों की संख्या लगभग 300 बताई जा रही है। उनके हिसाब से माने तो लगभग 20 लाख रुपए लेकर फाइनेंस कंपनी का संचालक फरार हुआ है। जांचोपरान्त पता चलेगा कि और कितने लोग इस ठगी के शिकार हुए हैं। फिलहाल तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरान्त आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाने पहुंचकर तहरीर देने वालों में गोपाल जी मिश्रा, शंकर यादव, मोहन यादव, झूलन, शिवजी, लखन, लैला, बिहारी यादव के अलावा सैकड़ो लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़े Ballia News : युवक को लगी गोली, मगर कैसे ?

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
बीआरसी गये सहायक अध्यापक पर मौत बनकर गिरी सूखे पेड़ की टहनी
Ballia News : बीएसए की सख्ती पर एक्शन में बीईओ, 6 अमान्य स्कूलों पर जड़ा ताला
Ballia News : स्कूल में हाजिरी को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं में विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
18 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल
Road Accident in Ballia : बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत, तीन रेफर
शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का करो जतन : बलिया के इस ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का शानदार आगाज