बलिया में चार सफाईकर्मियों को DPRO ने किया सस्पेंड, ये रही वजह

बलिया में चार सफाईकर्मियों को DPRO ने किया सस्पेंड, ये रही वजह

बलिया : संचारी रोग नियंत्रण अभियान के माइक्रो प्लान अंतर्गत विकास खंड चिलकहर की ग्राम पंचायत संवरा में निर्धारित रोस्टर के तहत सफाई कार्य का सच जानने पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार सिंह को सफाई कर्मी सिपाही अनुपस्थित मिले।

डीपीआरओ ने तत्काल प्रभाव से सफाई कर्मी को निलंबित करते हुए विकास खंड रसड़ा से सम्बद्घ कर दिया है। वहीं, ग्राम पंचायत खलीलपुर में सफाई कर्मी संजय रंजन भी बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। इन्हें भी निलंबित कर विकास खंड रसड़ा से सम्बद्घ कर दिया गया है।

उधर, ग्राम पंचायत गौरा में अनुपस्थित मिले सफाईकर्मी सरफराज अंसारी को भी डीपीआरओ ने सस्पेंड किया है। इन्हें भी विकास खंड रसड़ा से सम्बद्घ किया गया है। इधर, ग्राम पंचायत फतेपुर सफाई कर्मी आसमा खातून भी ड्यूटी से गायब मिली। डीपीआरओ ने इन्हें भी निलंबित कर विकास खंड गड़वार से सम्बद्घ किया है।

यह भी पढ़े 2 जनवरी 2026 का राशिफल : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे

जिला पंचायत राज अधिकारी ने विकास खंड रसड़ा से सम्बद्घ निलंबित सफाई कर्मियों की जांच के लिए सहायक विकास अधिकारी विकास खण्ड रसड़ा को जांच अधिकारी (पं) नामित किया है। वहीं, महिला सफाई कर्मी आसमा खातून की जांच विकास खण्ड गड़वार के सहायक विकास अधिकारी (पं) को सौंपी गई है।

यह भी पढ़े 3 जनवरी का राशिफल, जानिएं कैसा रहेगा अपना शनिवार

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News