बलिया में ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने किया महादान

बलिया में ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने किया महादान

बलिया : ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की तरफ से बलिया ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सुनील जायसवाल, शशि मौलि मिश्रा, सिद्धार्थ जायसवाल, अनिल सिंह व अन्य लोगों के सहयोग से 30 यूनिट रक्तदान कराया गया।

IMG-20250323-WA0058

 

यह भी पढ़े शीतलहर का प्रकोप, बढ़ी ठंड की छुट्टी, बलिया बीएसए ने जारी किया कड़ा आदेश

यह रक्तदान उन अमर शहीदों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित किया गया, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई। बलिया जिला चिकित्सालय के CMS डॉ एसके यादव जी एवं ब्लड बैंक बलिया के चिकित्साधिकारी डॉ रितेश सोनी ने सभी रक्तदाताओं को डोनर्स सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े बलिया BSA की शानदार पहल : नव वर्ष पर रसोईयों को मिला मानदेय और परिधान का पैसा

शिविर में आए शाहनवाज अख्तर, अभिषेक सिंह गुल्लू, चितरंजन सिंह, अमित सिंह, धर्मेंद्र राय, रतन जी, संजू जी ने विषेश सहभागिता की। अन्त में शिविर के संयोजक ने सभी रक्तदाताओं, कार्यक्रम में आए आगंतुकों, संस्था के सभी वोलेंटियर्स एवं ब्लड बैंक के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tags:

Post Comments

Comments