बलिया में थाना समाधान दिवस का Best Performance : 22 पुलिस स्टेशनों पर पहुंची 169 शिकायतें, निपट गई 115
Ballia News : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार शनिवार को पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा के साथ खेजुरी व सिकंदरपुर थाने पर पहुंचे। उन्होंने थाना समाधान दिवस के अवसर पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुना और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। पिछले समाधान दिवसों में शिकायतों का निस्तारण की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों का समाधान त्वरित व समयान्तर्गत हो। कहा कि राजस्व व पुलिस की टीम मौका मुआयना करके हर सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं।
जनपद के सभी 22 थानों (Police Station) में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पहुंचे कुल 169 में से 115 मामलों का निपटारा किया गया। इनमें राजस्व से जुड़े 149 में से 99 व पुलिस से जुड़े 19 में से 16 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हुआ। शेष 54 मामलों को जांच कर निदान करने का निर्देश दिया गया।
नगर कोतवाली में कुल सात मामले में आये। इनमें राजस्व से जुड़े चार व पुलिस से जुड़े तीन मामले थे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने तीन मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया। इसी प्रकार दुबहड़ में पांच, गड़वार में नौ, नरहीं व बांसडीहरोड में छह-छह, फेफना व दोकटी में आये एक-एक, चितबड़ागांव में चार तथा बैरिया में तीन, पकड़ी में सभी दो मामलों का निपटारा कर दिया गया। सुखपुरा में नौ में से छह, बांसडीह में आठ में से चार, सहतवार में छह में से तीन, मनियर में 10 में से सात, रेवती में सात में से छह, हल्दी में चार में से दो, सिकन्दरपुर में सात में छह, खेजुरी में चार में से तीन मामलों का निपटारा हुआ। रसड़ा में सबसे अधिक 45 में से 38, नगरा में सात में से छह, भीमपुरा में चार में से तीन व उभांव थाने में आये 14 में तीन शिकायतों का निदान किया गया। शेष बचे 54 शिकायतों का निस्तारण के लिए टीम गठित कर जांच के निर्देश दिये गये।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments