बलिया SOG और खेजुरी थाने की संयुक्त पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शिक्षक दम्पती हत्याकाण्ड का खुलासा, सामने आई ये वजह

बलिया SOG और खेजुरी थाने की संयुक्त पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शिक्षक दम्पती हत्याकाण्ड का खुलासा, सामने आई ये वजह

Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर गौरव कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसओजी व खेजुरी पुलिस टीम को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने मासूमपुर गांव में 9 फरवरी को हुए ट्यूशन शिक्षक दम्पती मर्डर केस में मुख्य अभियुक्त समेत चार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे में आलाकत्ल वाकू भी बरामद हुआ है। 

बता दें कि 9 फरवरी की रात खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव निवासी श्याम लाल चौरसिया तथा उनकी पत्नी बासमती देवी का शव घर के बाहर सड़क पर मिला था। प्रकरण में मृतक श्याम लाल चौरसिया के भाई राधेश्याम चौरसिया पुत्र स्व. रामाशंकर चौरसिया (मासुमपुर, थाना खेजुरी, बलिया) ने मुकदमा दर्ज कराया था। उधर, डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने फारेंसिंक टीम व अन्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए सफल अनावरण व अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया।

घटना के अनारण हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में 25 फरवरी को बलिया रेलवे स्टेशन के पास से मुख्य अभियुक्त अखिलेश चौरसिया पुत्र स्व. श्याम सुन्दर चौरसिया (निवासी मासूमपुर थाना खेजरी बलिया) को मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम व प्रभारी निरीक्षक खेजुरी मय फोर्स ने सुबह करीब पौने चार बजे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पति पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया।

यह भी पढ़े बलिया में गोली मारकर युवक की हत्या, मचा हड़कम्प

उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित आला कत्ल चाकू व रक्तरंजित प्लास्टिक का दस्ताना बरामद हुआ। इसी दस्ताने को पहन कर हत्या की घटना कारित की गयी थी। अभियुक्त अखिलेश चौरसिया के बयान व अन्य संकलित साक्ष्य से घटना में संलिप्त अभियुक्त शिवानन्द चौरसिया पुत्र रामानन्द निवासी (मासूमपुर थाना खेजुरी) तथा घटना के बावत उकसाने में ओझा सोखा क्रमशः अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा (सोखा) पुत्र स्व. कन्हैया वर्मा (निवासी मासूमपुर थाना खेजुरी) व नन्द जी पासवान (सोखा) पुत्र स्व. सुरेन्द्र पासवान (निवासी हथौज थाना खेजुरी) का नाम प्रकाश में लाया गया है। पुलिस द्वारा इन तीनों अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर  वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े मिशन शक्ति 5.0 : बलिया में महिलाओं को किया गया जागरूक

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त अखिलेश चौरसिया के माता पिता दोनो की मृत्यु वर्ष 2009 में हुई थी। अभियुक्त का ऐसा मानना था कि मृतक श्यामलाल चौरसिया द्वारा कराये गये औझैती सोखैती के कारण ही उसके माता पिता की मृत्यु हुई थी। इसके कारण व काफी रूष्ठ था। इसी कारण उसने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया।

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

सुल्तानपुर में बनेगा कटानरोधी दो ठोकर : केतकी सिंह सुल्तानपुर में बनेगा कटानरोधी दो ठोकर : केतकी सिंह
बलिया : बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने रविवार को सरयू नदी से सुल्तानपुर, भोजपुरवा गांव के पास हो रहे कटान...
Ballia News : चालक की मौत मामले में नया मोड़
Ballia News : गंगा नदी में मिला चार दिन से लापता व्यक्ति का शव
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में मां की मौत, मासूम बेटी समेत दो घायल
बलिया में स्थायी लोक अदालत का बड़ा फैसला, दो वादियों को मिला न्याय
भृगु बाबा की धरा पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन अलर्ट, DM-SP ने किया गंगा घाट का निरीक्षण
प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर हाईकोर्ट सख्त, डिजिटल अटेंडेंस सुनिश्चित करें सरकार