दीपू हत्याकांड में बलिया पुलिस को मिले अहम सुराग ! 

दीपू हत्याकांड में बलिया पुलिस को मिले अहम सुराग ! 

Ballia News : सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ाडीह गांव के पास शुक्रवार की रात शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की हत्या बदमाशों ने चाकू से गोदकर कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसपी एस. आनंद ने तीन टीमें गठित की है।

बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के अघैला निवासी दीपू पासवान (20) पुत्र लालजी पासवान शुक्रवार को गांव के ही रंजीत के साथ मुड़ाडीह किसी के शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसी बीच, सहतवार थाना क्षेत्र के ही मुड़ाडीह गांव के पास बदमाशों ने चाकू से गोदकर दीपू को लहुलूहान कर दिया। युवक को गंभीरावस्था में सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका। युवक की हत्या किसने और क्यों की ? इन बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। उधर, सूचना मिलते ही सीओ बांसडीह शिव नारायण वैश्य तथा सहतवार थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी एकत्रित किये।

 

यह भी पढ़े वेतन-बोनस की मांग को लेकर बलिया नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि दीपू पासवान एक तिलक समारोह से वापस घर जा रहा था। इसी बीच अज्ञात लोगों ने रास्ते में मुड़ाडीह गांव के पास उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।  सदर अस्पताल में डाक्टर ने दीपू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस व उच्चधिकारियों ने मय फोर्स घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इसी बीच घटना को अंजाम देने वालों के सम्बंध में कई महत्वपूर्ण सूचना पुलिस को मिली है। शीघ्र ही घटना का आवरण होगा।

यह भी पढ़े बलिया में 20 नवम्बर को लगेगा रोजगार मेला, पांच अंकों में है वेतन, जानें योग्यता

रोहित सिंह मिथिलेश 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया का खतरनाक माओवादी नेता गिरफ्तार : ATS ने काशी से दबोचा, प्रधान पत्नी की हत्या में घोषित था 50 हजार इनाम बलिया का खतरनाक माओवादी नेता गिरफ्तार : ATS ने काशी से दबोचा, प्रधान पत्नी की हत्या में घोषित था 50 हजार इनाम
लखनऊ : उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने बड़ी कार्रवाई की है। ATS ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन सीपीआई (माओवादी)...
बलिया का आयुष हत्याकांड : बेटे का शव देख गिर पड़ी मां, बिलखते हुए पिता ने दी मुखाग्नि
Ballia में लाठी-डंडे से पीटकर युवक को मार डाला, 6 गिरफ्तार
Ballia News : शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी करेगी 50 लाख की मदद, हार्ट अटैक से हुई थी मौत
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 15 दिसम्बर का राशिफल
Ballia News : हत्या का प्रयास पड़ा भारी, चाकू के साथ दो मनबढ़ गिरफ्तार
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर हुई बात