Ballia News : भव्य समारोह में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने किया रिटायर शिक्षकों को सम्मानित, वक्ता बोले...

Ballia News : भव्य समारोह में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने किया रिटायर शिक्षकों को सम्मानित, वक्ता बोले...

बलिया : शिक्षा क्षेत्र सीयर की बीआरसी पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इससे पहले खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जनपदीय अध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे, मंत्री धीरज राय, संरक्षक अरुण कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश सिंह व कोषाध्यक्ष नित्यानंद पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि हमारे कर्मठ शिक्षकों ने वर्षों तक विद्यालयों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी। बेसिक शिक्षा में कीर्तिमान स्थापित किया, उनका योगदान बेसिक शिक्षा के इतिहास में स्वर्णिमाच्छरों में अंकित रहेगा। कहा कि विदाई समारोह में रिटायर शिक्षको को सम्मानित कर मैं अभिभूत हूँ।जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम चौबे ने कहा कि हमारे अग्रजों ने वर्षों तक विद्यालयों में एक कर्मठ शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दीं, जो हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उनके प्रति हमारा सच्चा सम्मान यह होगा कि उनके पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए हम सभी बेसिक शिक्षा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करें।

 

यह भी पढ़े बलिया में बिजली विभाग का कंट्रोल रूम शुरू : विद्युत सम्बंधित समस्याओं के लिए इस नम्बर पर तत्काल करें कॉल

IMG-20250408-WA0008

यह भी पढ़े बलिया DM शख्त : इन स्थानों पर नजर आयेगा विद्युत उपकेन्द्र के JE और SDO का CUG तथा हेल्पलाइन नंबर

सेवानिवृत हो रहे हमारे अग्रजों ने हमेशा अपने छात्रों को प्रेरित किया। विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ. चौबे ने सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को आश्वस्त किया कि आप निश्चिंत रहें संगठन समस्त देयकों का ससमय भुगतान व पेंशन निर्धारण की कार्यवाही सम्पादित करने के लिए कटिबद्ध है। संरक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक स्वयं में एक सम्मान है। ऐसे में उन्हें सम्मानित करने का जो सौभाग्य हमें मिला है, उससे हम अभिभूत हैं। कहा कि शिक्षकों का जीवनदर्शन आत्मसात करके ही शसक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण सम्भव है।

जिला महामंत्री धीरज राय ने कहा कि साक्षात परमब्रह्म स्वरूप में प्रतिष्ठित शिक्षक का कार्य परिक्षेत्र व्यापक होता है। वह कभी सेवानिवृत नहीं होता। शिक्षा की प्रक्रिया समाज और समुदाय में अनवरत गतिमान रहती है। स्कूली शिक्षा उसका एक अंग है।शिक्षक समयबद्ध स्कूली शिक्षा व्यस्था से सेवानिवृत्त होता है। उससे सेवानिवृति के उपरांत वह व्यापक परिक्षेत्र समाज और राष्ट्र को अपनी शिक्षा रूपी दीप्ति से प्रकाशमान करता है।

कोषाध्यक्ष नित्यानंद पाण्डेय ने सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान व अभिवादन करते हुए कहा कि सेवानिवृति के बाद जीवन मंगलमय व अरोग्ययुक्त हो। आप के अनुभवों और विद्वता के लाभ से समाज और राष्ट्र दीर्घावधि तक लाभान्वित होता रहे। समारोह में सेवानिवृत शिक्षक, शिक्षिकाओं में प्रभाकर तिवारी, चंद्रमा यादव, कमलापति तिवारी, अब्दुल कादिर, कैलाश राम, श्रीमती मालती देवी को अतिथियों सहित ब्लॉक अध्यक्ष परशुराम यादव और मंत्री जितेंद्र वर्मा ने अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। साथ ही एआरपी का कार्यकाल पूर्ण कर चुके वीरेन्द्र यादव, देवेन्द्र वर्मा, कृष्णानंद सिंह को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में विनोद मौर्य, सतेन्द्र तिवारी, वीरेंद्र यादव,हरेकृष्ण पाण्डेय, अरशद हिंदुस्तानी, नौशाद अहमद, संतोष तिवारी, संजय सिंह, हरिप्रभाव सिंह, आशुतोष पाण्डेय, आलोक कुमार यादव, बृजेश पाण्डेय, माधुरी पाण्डेय, बजरंगी यादव, अखिलेश कुमार, कृष्णानंद सिंह, बाजीहुदिन, विजयशंकर गुप्ता, श्यामप्रित, देवेन्द्र वर्मा ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष परशुराम यादव व संचालन नंदलाल शर्मा ने किया। ब्लॉक मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Transfer List Of Ballia Police : बलिया SP ने बदले आठ थानाध्यक्ष, नगरा SO समेत तीन SI लाइन हाजिर Transfer List Of Ballia Police : बलिया SP ने बदले आठ थानाध्यक्ष, नगरा SO समेत तीन SI लाइन हाजिर
Transfer List of Ballia Police : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 5 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षकों समेत 16 पुलिस कर्मियों के...
ददरी मेला बलिया : 6.5 लाख में लकड़ी मार्केट, 26 लाख में हुई पार्किंग की नीलामी
29 October Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में EVM और वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में सख्त दिखा Ballia डीएम का तेवर, इन विभागों को मिली सुधार नोटिस
ददरी मेला की व्यवस्था से बेदखल हुए नगर पालिका चेयरमैन, बलिया DM को मिला संचालन का पूरा अधिकार
बलिया में Road Accident : बाइक सवार युवक की मौत, दो की हालत गंभीर