Ballia News : रेलवे ओवर ब्रिज पर 10 घंटे पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा यातायात, जानिएं वजह




बलिया : जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट, सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड लोनिवि, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं कार्यदायी संस्था से अनुबन्धित फर्म के इन्जीनियर की उपस्थिति में रेलवे उपरगामी सेतु (रेलवे ओवर ब्रिज) के एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने एवं मरम्मत कार्य और उससे प्रभावित होने वाले यातायात के विषय में गहन विचार- विमर्श किया गया।
सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया कि 18 मार्च 2025 की रात्रि 08 बजे से 19 मार्च की प्रातः 06 बजे तक सम्पूर्ण उपरगामी सेतु को लोक निर्माण विभाग को आवश्यक मरम्मत कार्य सम्पादित कराये जाने के लिए हस्तगत कर दिया जायेगा। इस अवधि में सेतु के ऊपर किसी भी प्रकार का यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। प्रातः 06 बजे से रात्रि 08 बजे तक यह उपरगामी सेतु दो पहिया, तीन पहिया एवं हल्के कार इत्यादि वाहनों के यातायात के लिए उपलब्ध रहेगा। किसी भी दशा में सेतु पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को रात्रि में रेलवे उपरगामी सेतु (रेलवे ओवर ब्रिज) के कार्यों को तेजी से कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। यह प्रक्रिया 18 मार्च से प्रत्येक दिवस, रेलवे उपरगामी सेतु (रेलवे ओवर ब्रिज) के एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने एवं मरम्मत कार्य के पूर्ण होने तक अथवा कार्यावधि के दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा अन्य निर्देश दिये जाने तक जारी रहेगी।


Comments