बलिया : सात संतानों के पिता थे मदन, ऐसे झपट ले गई मौत

बलिया : सात संतानों के पिता थे मदन, ऐसे झपट ले गई मौत

बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र के चितविसांव खुर्द में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक पैंतालीस वर्षीय युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि चितविसांव खुर्द निवासी मदन गोड़ पुत्र रामबेलाश गोड़ बुधवार ढाई बजे के करीब अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में मेढ़ी लगा रहा था तभी तेज गति से हवा और बारिश शुरू हो गयी। अचानक कड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में वह आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घर वालों को जब उसकी मौत की सूचना मिली तो पूरे घर में कोहराम मच गया। मदन गोड़ की छ: लडकी व एक लड़का है।

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments