बलिया : दो करोड़ की स्ट्रीट लाइटें भी रोशन नहीं कर सकीं गांवों की गलियां
बैरिया, बलिया : मुरलीछपरा व बैरिया विकास खंड की कुल 55 ग्राम पंचायतों की गलियों को रोशन करने के लिए लगभग दो करोड़ रुपये पिछले वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायतों द्वारा व्यय किया गया। बावजूद इसके गांवों में अंधेरा कायम है। अधिकांश ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने बताया कि एक तो गांवो में पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइट लगाया नहीं गया जो लगाया गया, उसकी गुणवत्ता इतनी खराब थी कि लगने के महीने के भीतर ही अधिकांश लाइटें खराब हो गयी। इसके चलते शासन की मंशा के अनुरूप गांवों की गलियों, रास्तों और चौबारों में रोशनी नहीं फैल सकी।
ग्रामीणों का कहना है कि लाइट लगाने के नाम पर ग्राम पंचायत में बड़ा खेल किया गया है, जिसकी जांच हो तो सब कुछ सामने आ जायेगा। इस संदर्भ में कुछ प्रधानों से पूछा गया कि जब ब्रांडेड लाइट लगी है और खराब है तो उसे ठीक क्यों नहीं कराया जा रहा है। वारंटी की निर्धारित तिथि होती है। कंपनी वारंटी पीरियड में बिना किसी चार्ज खराब लाइटों को ठीक करवाती है। इस पर प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी चुप्पी साध ले रहे हैं।
इस सम्बंध में पूछने पर मुरली छपरा के खंड विकास अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि तत्काल ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित कर रहा हूं कि गांवो की खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराकर सूचित करें। ऐसा नहीं करने पर सबंधित ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments