बाबू मैनेजर सिंह मैराथन में चमका जम्मू-काश्मीर का रबी, रैंकरों को पुरस्कृत प्रभारी मंत्री और परिवहन मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

बाबू मैनेजर सिंह मैराथन में चमका जम्मू-काश्मीर का रबी, रैंकरों को पुरस्कृत प्रभारी मंत्री और परिवहन मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

बैरिया, बलिया : द्वाबा के मालवीय बाबू मैनेजर सिंह की स्मृति में आयोजित मैराथन दौड़ का समापन बैरिया त्रिमुहानी स्थित मैनेजर सिंह स्मारक प्रतिष्ठान पर सोमवार को हो गया। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज परिसर रानीगंज में हुआ, जहां प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया।

मैराथन दौड़ में प्रथम आये उधमपुर जम्मू कश्मीर के रबी दास को डेढ़ लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार भदोही के कुलदीप सिंह को एक लाख रुपये व तृतीय पुरस्कार रबी कुमार पाल लखनऊ को 75 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। हॉफ मैराथन में प्रथम आये वराणसी के पंकज कुमार को 75 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर आए हरियाणा के रबी निषाद को 50 हजार रुपये व तृतीय स्थान पर आए बक्सर के रबी पटेल को 30 हजार रुपये का इनाम दिया गया। 10 किमी की दौड़ में प्रथम स्थान पीयूष कुमार को मिला, जबकि द्वितीय स्थान त्रिलोक कुमार व तृतीय स्थान पर  अमित कुमार रहे। वहीं, पांच किमी की दौड़ में यशवीर प्रथम, पंकज कुमार द्वितीय व तृतीय स्थान का पुरस्कार  सुनील कुमार राजभर को मिला।

IMG-20241028-WA0020

यह भी पढ़े 31 October Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

मांझी में बनेगा अन्तर्राजकीय बस अड्डा : परिवहन मंत्री

यह भी पढ़े एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, मत्स्य निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पहले नोयडा व प्रयागराज में मैराथन दौड़ आयोजित होते थे। अब बलिया में भी मैराथन दौड़ का आयोजन हरेक साल मेरे मामा द्वाबा के मालवीय पूर्व विधायक स्व. मैनेजर सिंह के नाम पर होगा। मंत्री ने कहा कि मांझी में अन्तर्राजकीय बस अड्डा बनाने की स्वीकृति उत्तर प्रदेश सरकार ने दे दी है। ग्रीन फील्ड के निर्माण के चलते काम शुरू नहीं हुआ है। जैसे ही मांझी में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा होगा अन्तर्राजकीय बस अड्डा का निर्माण शुरू हो जाएगा।

मंत्री ने कृषि विज्ञान संस्थान बनवाने की घोषणा करते हुए कहा कि द्वाबा क्षेत्र में बहुदेशीय स्टेडियम बनेगा। इस पर 50 करोड़ की लागत आएगा। यह 50 हजार लोगों की क्षमता वाला होगा। इसके लिए 12 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। मैं जिलाधिकारी से आग्रह करूंगा कि क्षेत्र में कही भी 12 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दे। स्व. मैनेजर सिंह के नाम पर स्टेडियम का निर्माण मैं करूंगा। जैसे ही जमीन उपलब्ध होगी, केबिनेट से इसे पास करा लूंगा। दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया में आईआईटी व आइआइएम की पढ़ाई के लिए संस्थान की स्थापना होगी।इसके लिए भारत सरकार के शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से आग्रह किया था। उन्होंने अपनी अनौपचारिक सहमति प्रदान कर दी है। मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंच से बलिया महोत्सव में भाग लेने के लिए द्वाबा के लोगों को आमंत्रित किया। कहा कि मेरा यह ननिहाल है। करमानपुर में मेरा बचपन बीता है। वही सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज का छात्र रहा हूं। 

यहां के नौजवानों के लिए बहुत कुछ होगा

जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने इस आयोजन के लिए मंत्री दयाशंकर सिंह को साधुबाद देते हुए कहा कि देश की रक्षा में सर्वाधिक पूर्वांचल के जवान ही बलिदान देते रहे है। यहां के नौजवानों के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है, जो होना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, विजय लक्ष्मी सिंह, जयप्रकाश साहू, अरबिंद सिंह सेंगर, शतीस सिंह मनु, विजय बहादुर सिंह, मदन सिंह आदि ने अपने विचार रखा। धन्यवाद ज्ञापन स्व. मैनेजर सिंह के पौत्र शतीस सिंह मनु ने किया।

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें 28 November का राशिफल कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें 28 November का राशिफल
मेषआय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा कष्टप्रद होगा। प्रेम,संतान की स्थिति मध्यम। मानसिक स्वास्थ्य गड़बड़...
सनबीम बलिया में कला एवं कौशल को समर्पित कार्यशाला कक्ष 'सृजन' का भव्य उद्घाटन
बलिया शहर चौक से दुकानदार की बाइक चोरी
Ballia News : भारतेंदु मंच पर गूंजे भोजपुरी सुर, शिल्पी राज ने मचाया धमाल
बलिया में युवक की हत्या में तीन गिरफ्तार, सामने आई ये वजह
Ballia में 15 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म, अभियुक्त को 25 वर्ष की सश्रम सजा
दूसरी शादी की तैयारी में स्टेशन मास्टर पति, बलिया पहुंची पंजाब की युवती ने दर्ज कराया मुकदमा, मांगी न्याय