बेलहरी की खेलकूद प्रतियोगिता में दिखा जोश, उत्साह और उमंग का अद्भूत संगम

बेलहरी की खेलकूद प्रतियोगिता में दिखा जोश, उत्साह और उमंग का अद्भूत संगम

Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेलहरी की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का श्री विश्वनाथ तिवारी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय निरुपुर के प्रांगण में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख मृत्युंजय तिवारी उर्फ बबलू तिवारी एवं विशिष्ट स्थिति अवधेश राय (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) व खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने बच्चों को फिट इंडिया के अंतर्गत शपथ कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इससे पहले अतिथिद्वय के साथ खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार एवं प्राथमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष शशिकांत ओझा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालय दुधैला की बच्चियों ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।

 

यह भी पढ़े In Photo : जनेश्वर मिश्र सेतु-एनएच 31 तिराहा पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का एसपी ने किया लोकार्पण

IMG-20241208-WA0014

यह भी पढ़े पत्रलेखन प्रतियोगिता में सनबीम बलिया के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, पोस्ट ऑफिस ने किया सम्मानित

 

यह भी पढ़े In Photo : जनेश्वर मिश्र सेतु-एनएच 31 तिराहा पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का एसपी ने किया लोकार्पण

50 मीटर दौड़ (प्राथमिक बालक वर्ग) में आसिफ कुमार (प्रावि गरया) प्रथम, सुंदरम (प्रावि दुधैला कला) द्वितीय एवं शनि (प्रावि पिंडारी) तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं,  बालिका वर्ग में आर्य कुमारी (प्रावि मिल्की प्रथम, छोटी (प्रावि दुधैला कला) द्वितीय एवं गुंजन पांडे (प्रावि रेपुरा) तृतीय स्थान पर रही। बालिका 100 मीटर दौड़ में आर्या (प्रावि मिल्की) प्रथम, निधि कुमारी (प्रावि पियरौटा) द्वितीय एवं प्रीति कुमारी (प्रावि पिंडारी) तृतीय तथा बालक वर्ग में कृष्ण यादव (प्रावि गरया) प्रथम रहा।

 

यह भी पढ़े In Photo : जनेश्वर मिश्र सेतु-एनएच 31 तिराहा पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का एसपी ने किया लोकार्पण

IMG-20241208-WA0024

जूनियर (बालक) की 100 मीटर दौड़ में अनीश कुमार (उप्रावि दुधैला) प्रथम, देव (प्रावि पुरास) द्वितीय एवं जैकी कुमार (उप्रावि हल्दी) तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में संध्या यादव (उप्रावि सीता कुंड) प्रथम, मनीषा कुमारी (उप्रावि पुरास) द्वितीय एवं सोनम कुमारी (उप्रावि दुधैला तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग 200 मीटर की दौड़ में आमिर खान (उप्रावि रुद्रपुर) प्रथम, तेज प्रकाश यादव (उप्रावि पिंडारी) द्वितीय एवं धीरज शाह (उप्रावि दुधैला) तृतीय स्थान पर रहे।

 

यह भी पढ़े In Photo : जनेश्वर मिश्र सेतु-एनएच 31 तिराहा पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का एसपी ने किया लोकार्पण

IMG-20241208-WA0015

पीटी एवं विशेष प्रदर्शन में प्राथमिक स्तर में प्राथमिक विद्यालय नंदपुर की टीम विजेता रही। वहीं, जूनियर स्तर पर उप्रावि दुधैला ने बाजी मारी। जूनियर कबड्डी बालक वर्ग उप्रावि दुधैला की टीम प्रथम एवं उप्रावि रुद्रपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्राथमिक बालक वर्ग 200 मीटर की दौड़ में राजकुमार (प्रावि रोहुआ) प्रथम एवं आयुष कुमार (प्रावि पिंडारी) द्वितीय एवं प्रीतम कुमार (प्रावि हल्दी नंबर 1) तृतीय स्थान रहे। बालिका वर्ग में गुंजा कुमारी (प्रावि दुधैला कला) प्रथम, अनीशा यादव (प्रावि रोहुआ) द्वितीय एवं लाडली (प्रावि भरसौता) तृतीय रही।

 

यह भी पढ़े In Photo : जनेश्वर मिश्र सेतु-एनएच 31 तिराहा पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का एसपी ने किया लोकार्पण

IMG-20241208-WA0031

 

यह भी पढ़े In Photo : जनेश्वर मिश्र सेतु-एनएच 31 तिराहा पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का एसपी ने किया लोकार्पण

जूनियर 400 मीटर बालक की दौड़ में अभिषेक पासवान (उप्रावि दुधैला) प्रथम, रितेश यादव (उप्रावि पिंडारी) द्वितीय व अंश सिंह (उप्रावि हल्दी) तृतीय तथा बालिका वर्ग में सलोनी कुमारी (उप्रावि दुधैला) प्रथम, अंजली पासवान (उप्रावि पुरास) द्वितीय एवं लाली यादव (उप्रावि सीताकुंड) तृतीय स्थान पर रही। वहीं, प्राथमिक 400 मीटर की दौड़ बालिका वर्ग में अंशिका सिंह (प्रावि हल्दी नंबर 1) विजेता रहे। जूनियर बालिका वर्ग 200 मीटर की दौड़ में रिंकी यादव (उप्रावि पुरास) प्रथम, सुनीता कुमारी (उप्रावि दुधैला) द्वितीय एवं सृष्टि कुमारी (उप्रावि सीताकुंड) तृतीय स्थान पर रहे। 

 

यह भी पढ़े In Photo : जनेश्वर मिश्र सेतु-एनएच 31 तिराहा पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का एसपी ने किया लोकार्पण

IMG-20241208-WA0029

बालक जूनियर की 600 मीटर दौड़ अभिषेक पासवान (उप्रावि दुधैला) प्रथम, बिट्टू कुमार सिंह (उप्रावि पुरास) द्वितीय एवं अमृतलाल (उप्रावि हल्दी) तृतीय तथा बालिका वर्ग 600 में काजल साहनी (उप्रावि हल्दी) प्रथम, लवली कुमारी (उप्रावि पुरास) द्वितीय एवं शिल्पी कुमारी (उप्रावि दुधैला) तृतीय स्थान रही। खो-खो प्राथमिक बालिका वर्ग में प्रावि दुधैला कला की टीम विजेता व प्रावि रोहुआ की टीम उप विजेता रही। कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में उप्रावि पुरास की टीम विजेता एवं उप्रावि पिंडारी की टीम उप विजेता रही। 

मुख्य अतिथि मृत्युंजय तिवारी उर्फ बबलू ने कहा कि मेरे स्तर से प्राथमिक एवं एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में जहां भी बेंच आवश्यक होगा, मैं उसको पूरा करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने घोषित किया कि अपने स्तर से तीन विद्यालय को स्मार्ट क्लास देने जा रहा हूं। वरदान गैस एजेंसी प्रबंधक ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खेल की स्पर्धा बहुत आवश्यक होती है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। प्राथमिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे शिक्षकों की लगन ही है, जिसके बदौलत नौनिहाल इस लायक तैयार होते हैं कि वह अपने राष्ट्र के निर्माण में अच्छा योगदान दें। प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला मंत्री श्री राजेश पांडे ने कहा कि ये बच्चे हमारी धरोहर है। हम सभी शिक्षक इनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक दिन कोशिश कर इन्हें संवारेl वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि मैं तो सेवा मुक्त हो गया हूं फिर भी हमारी जरुरत जहां भी है, मैं वहां सदैव शिक्षक हित में खड़ा रहूंगा।

 

यह भी पढ़े In Photo : जनेश्वर मिश्र सेतु-एनएच 31 तिराहा पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का एसपी ने किया लोकार्पण

IMG-20241208-WA0030

अतिथियों के प्रति प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के अध्यक्ष शशिकांत ओझा एवं मंत्री संतोष सिंह ने आभार व्यक्त किया। संचालन बृज किशोर पाठक औऱ ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने किया। रैली सुनील कुमार पांडे ब्लॉक व्यायाम शिक्षक, डॉ आशुतोष शुक्ला, रविकांत पांडे, राजीव दुबे, जीवेश सिंह, मनोज कुमार पांडे, अजय कुमार सिंह, बृजेश उपाध्याय, राजीव उपाध्याय, राजेश यादव, निलेश पांडे, शिवप्रकाश तिवारी, अवनीश कुमार, राकेश कुमार सिंह, अजय कुमार चौबे, भानु प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह, आदर्श कुमार सिंह, एआरपी संतोष कुमार एवं श्रीमती अनीता गुप्ता, नीतू उपाध्याय, गोल्डी सिंह, सरिता पांडे, आशा सिंह, अर्चना सिंह, मीनू तिवारी, सारिका पांडे, कमला सिंह व आशा गुप्ता के साथ समस्त शिक्षकों का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा।

Tags:

Post Comments

Comments