बलिया में परिषदीय शिक्षकों की जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता : प्रदीप और नीलम अव्वल, देखें टॉप थ्री में चयनितों का नाम
Ballia News : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार पर आयोजित जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता में परिषदीय शिक्षकों ने चढ़-बढ़कर प्रतिभाग किया। इसमें पुरूष वर्ग में शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर के प्रधानाध्यापक प्रदीप यादव ने बाजी मार ली, जबकि महिला वर्ग में शिक्षा क्षेत्र सीयर के कंपोजिट विद्यालय सीयर की सहायक अध्यापिका नीलम सिंह विजेता बनीं।
जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडल के समक्ष योग का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में प्रदीप यदव प्रथम, संजीव कुमार मौर्य द्वितीय तथा दिनेश कुमार तृतीय रहे। वहीं, महिला वर्ग में नीलम सिंह, अनुभूति द्वितीय एवं अंजली तोमर तृतीय स्थान पर रही। बता दें कि इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर के दो शिक्षक टॉप थ्री में है। चयनित शिक्षक राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
Comments