महिला अधिवक्ता के सभी हत्यारोपित गिरफ्तार, सामने आई हत्या की यह वजह 

महिला अधिवक्ता के सभी हत्यारोपित गिरफ्तार, सामने आई हत्या की यह वजह 

UP News : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में महिला वकील मोहिनी तोमर को कथित तौर पर अगवा कर हत्या करने के मामले में दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अब तक सभी छह आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जिला न्यायालय की 40 वर्षीय महिला वकील की अपहरण करके हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह पुराने मामलों में एक अधिवक्ता के बेटों और उसके सहयोगी की जमानत याचिका का विरोध कर रही थी।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अधिवक्ता मुस्तफा कामिल, उनके तीन बेटों हैदर मुस्तफा, सलमान मुस्तफा और असद मुस्तफा सहित दो अन्य सहयोगियों को मामले में गिरफ्तार किया गया है। अधिवक्ता मोहिनी तोमर 3 सितंबर को जिला न्यायालय से लापता हो गई थीं और एक दिन बाद उनका शव रेखपुर माइनर नहर से बरामद किया गया था। उनके पति बृजेंद्र तोमर ने कामिल उनके बेटों और दो अन्य सहयोगियों मुनाजिर रफी व केशव मिश्रा समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

कासगंज पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103, 140 (1), 62 (1) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एसपी ने बताया कि कामिल और उसके तीन बेटों को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था, जबकि रफी और मिश्रा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि कामिल, हैदर और सलमान वकील हैं, जबकि असद अलीगढ़ में एलएलबी का छात्र है। बृजेंद्र ने अपनी शिकायत में कहा है कि शिवशंकर नामक युवक की पिटाई के आरोपी उनके बेटे हैदर और सलमान की जमानत याचिका का विरोध करने पर उनकी पत्नी को कामिल से धमकियां मिल रही थीं।

यह भी पढ़े 7 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

एफआईआर में उन्होंने कहा है कि कामिल और उनके बेटों ने उन्हें मामला उठाने पर धमकाया और केस से हटने का दबाव बनाया। कथित अपहरण 3 सितंबर को तब हुआ, जब बृजेंद्र अपनी पत्नी को जिला न्यायालय में छोड़ने गए थे। आरोप लगाया है कि मोहिनी का अपहरण कर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी हत्या के एक मामले में मुनाजिर रफी की जमानत याचिका का विरोध कर रही थीं। वह पीड़ित पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।

यह भी पढ़े कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया 'दरिन्दा', ऐसे किया था 10 वर्षीय बच्चे का मर्डर बलिया पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया 'दरिन्दा', ऐसे किया था 10 वर्षीय बच्चे का मर्डर
Ballia News : फेफना थाना पुलिस टीम ने 10 वर्षीय बालक की हत्या का वांछित बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार...
3 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में 4 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला : इन पदों पर होगी नियुक्ति, जानिएं योग्यता और वेतन
Ballia में 'फेफना खेल महोत्सव' : 100 मीटर दौड़ में पंकज और साक्षी अव्वल, कबड्डी फाइनल में...
Ballia में चाकूबाजी, तीन गिरफ्तार
Ballia News ; शादी समारोह में मारपीट, घायल युवक की मौत
क्वेस्ट 2025 इनोवेशन चैलेंज में बलिया की अर्पिता को मिली बड़ी उपलब्धि, चहुंओर खुशी की लहर