पटना में रह रही महिला दिल्ली में बनी बच्चे की मां

पटना में रह रही महिला दिल्ली में बनी बच्चे की मां


नई दिल्ली। लॉकडाउन में कई लोग हैं जो अपने परिवार से दूर हैं, उन्हीं में से एक मां भी है जो अपने नवजात शिशु से दूर है। उस शिशु से जिसके लिए वह बीते 11 साल से भगवान के आगे प्रार्थना कर रही थी। मां के लिए यह वो घड़ी है कि जिनमें उससे न हंसते बन रहा है और न रोते। बस तकनीक की एक तार मां और बच्चे को आपस में जोड़े हुए है। शुक्रवार को बच्चे के जन्म के एक माह पूरे होने पर जनकपुरी बी-ब्लॉक स्थित गौडिम आईवीएफ सेंटर में केक काटकर उसका एक माह का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 

गौडिम आईवीएफ सेंटर की सीईओ डॉ. मनिका खन्ना ने बताया कि 2019 में उनके संपर्क में पटना के एक दंपती आए थे। जिनके विवाह को 11 साल पूरे हो चुके थे, लेकिन उन्हें बच्चे का सुख प्राप्त नहीं हो पा रहा था। इस सुख की प्राप्ति के लिए उन्होंने भारत के विभिन्न स्थानों में स्थित आईवीएफ सेंटर में संपर्क किया। सात असफल प्रयास के कारण मां के गर्भाशय में ऐडिनोमायोसिस नामक गंभीर बीमारी हो चुकी थी। जिसके बाद एक और प्रयास करना बेकार था।

अब केवल सरोगेसी का ही विकल्प शेष था। 1 अप्रैल को सरोगेसी प्रक्रिया के माध्यम से एक बेटी ने जन्म लिया, लेकिन लॉकडाउन के चलते बच्ची के माता-पिता पटना से दिल्ली आने में असमर्थ थे। बच्ची के जन्म के बाद दंपती को तुरंत विडियो कॉल कर बच्ची को दिखाया गया। जिसके बाद मां की आंखों से आंसू छलक पड़े। समझ ही नहीं आ रहा था कि मां रो रही है या हंस रही है। यह क्षण वाकई काफी मार्मिक था।

डॉ. मनिका ने बताया कि बच्ची एक हफ्ते की अपरिपक्व हुई थी। जिसके कारण शुरुआत में उसे स्वास्थ्य से जुड़ी थोड़ी परेशानी हुई, पर बाल रोग विशेषज्ञों की टीम ने बच्ची का उचित इलाज किया। बच्ची अब एक माह की हो चुकी है और बिल्कुल स्वस्थ है।

डॉ. मनिका ने बताया कि सरोगेसी से जन्मे शिशु के माता-पिता एकाध दिन के बाद अपने बच्चे को घर ले जाते हैं, पर ऐसा पहली बार हुआ है जब बच्चा एक माह से सेंटर पर ही रहा हो। बीते एक माह में चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ का बच्ची के साथ अटूट रिश्ता बन गया है। सबने मिलकर बच्ची का नाम अलाय रखा है। लॉकडाउन के दौरान बीच में सरकार ने कुछ रियायत देते हुए दुकानें खोलने का आदेश दिया था। जिसके बाद नर्सिंग स्टाफ बच्ची के लिए नए-नए कपड़े खरीदकर लेकर आई। अभी कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण बच्ची की साफ-सफाई से लेकर खाने-पीने का पूरा ख्याल रखा जाता है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया बेसिक में ARP चयन की विज्ञप्ति जारी, जानिएं अंतिम तिथि और रिक्तियां बलिया बेसिक में ARP चयन की विज्ञप्ति जारी, जानिएं अंतिम तिथि और रिक्तियां
बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के प्रत्येक विकास खंड एवं नगर...
Ballia News : प्यार में बदली इंस्टाग्राम की दोस्ती, हजारों किलोमीटर दूर चले गये प्रेमी युगल
23 जनवरी का राशिफल : जानिएं कैसा रहेगा अपना आज
बलिया में जनपदीय बाल क्रीड़ा का शानदार आगाज, जानिएं किन-किन ब्लाकों का रहा दबदबा
बलिया में युवक पर जानलेवा हमला, पकड़े गये तीन बाल अपचारी समेत 11 मनबढ़
दवा मंडी बलिया की हर समस्याएं होगी दूर, BCDA का प्रयास जारी : आनंद सिंह
प्रेम कहानी का खौफनाक अंत : आधी रात को कमरे में पकड़े गए प्रेमी युगल, फावड़े से काटकर नदी किनारे दफना दी लाशें