नॉन CTET शिक्षकों की नौकरी पर सकंट
On
नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गैर सीटेट अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर सकंट आ गया है। सरकारी रियायत बीत जाने के बाद स्कूलों की तरफ से ऐसे अतिथि शिक्षकों को सेवा समाप्ति के नोटिस आने शुरू हो गए हैं। ऐसे करीब एक हजार शिक्षक हैं जो सीटेट पास नहीं हैं। इन अतिथि शिक्षकों ने एक और मौके की मांग उपमुख्यमंत्री से की है।
सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे गैर सीटेट पास अतिथि शिक्षकों की सेवा जारी रखने की मांग को लेकर ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शोएब राणा के अनुसार, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2012 से ही बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिसमें से इस समयावधि में अधिकांश अतिथि शिक्षक सीटेट पास कर चुके हैं, लेकिन तकरीबन एक हजार शिक्षक अभी भी सीटेट पास नहीं कर पाए हैं।
बीते शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ जब दिल्ली सरकार ने अतिथि शिक्षकों की सेवा वैधता का विस्तार किया था तो उस दौरान ऐसे अतिथि शिक्षकों को 31 मार्च तक सेवा विस्तार दिया गया था। ऐसे में इन शिक्षकों के पास दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा में ही बैठने का एक मौका था। जिसमें कई अतिथि शिक्षक शामिल नहीं हो पाए हैं। इसके बाद ऐसे शिक्षकों को नोटिस आने शुरू हो गए हैं। हमारी मांग है कि ऐसे अतिथि शिक्षकों को जुलाई में प्रस्तावित सीटेट में शामिल होने का एक मौका देते हुए जुलाई तक सेवा विस्तार दिया जाए। अगर इस कोरोना से राष्ट्रव्यापी बंदी के दौरान उनकी सेवाएं समाप्त की जाती हैं, तो उनके सामने आजीविका का सकंट आ सकता है।
Tags: नई दिल्ली
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments