कच्ची मकान का खंडहर ढ़हा, दो बच्चों की मौत
On



मिर्जापुर। गुरुवार की शाम कच्चे मकान का खंडहर ढहने से पांच बच्चे दब गये, जिससे दो की मौत हो गई। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गयी। क्षेत्र के सोठिया खुर्द गांव निवासी रामअधार की पुत्री अर्चना (7 वर्ष), चचेरी बहन तेरसी (13), पड़ोसी चैंपियन लाल (10 वर्ष) पुत्र पन्नालाल, ममता (5 वर्ष), अनिसा (11) गुरुवार की शाम घर से काफी दूर स्थित रामअवतार के खंडहर से मिट्टी लेने गए थे। सभी दीवार से मिट्टी निकाल रहे थे, तभी दीवार ढह गई। बच्चों की चीख-पुकार सुन पहुंचे लोगों ने मलबे से बच्चों को बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी। सभी बच्चों को सीएचसी पहुंचाया गया।
Tags: मिर्जापुर

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Sep 2025 22:52:56
बलिया : बलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल से अधिक अवैध...
Comments