सात जिलों के CMO समेत 13 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला
लखनऊ। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने प्रयागराज, मेरठ, ललितपुर, सुल्लानपुर, सीतापुर, गोंडा व मीरजापुर के CMO समेत 13 चिकित्साधिकारियों का तबादला कर दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव वी. हेकाली झिमोमी द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के मुताबिक सीतापुर के सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा को जिला चिकित्सालय बस्ती में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर भेजा गया है। गोंडा के सीएमओ डॉ. मधु गैरोला को सीतापुर का सीएमओ, जिला अस्पताल रायबरेली के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. अजय सिंह गौतम को गोंडा का सीएमओ बनाया गया है। झांसी में तैनात जिला क्षय अधिकारी डॉ. डीके गर्ग को ललितपुर का CMO तथा मेरठ के CMO डॉ. राजकुमार को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मेरठ मंडल का संयुक्त निदेशक बनाया गया है। गाजियाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. अखिलेश मोहन मेरठ का सीएमओ बने है। सुल्तानपुर के CMO डॉ. चंद्र भूषण नाथ त्रिपाठी को जिला चिकित्सालय अयोध्या का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। वहीं, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी को सुल्तानपुर का CMO बनाया गया है। प्रयागराज के CMO डॉ. गिरिजा शंकर बाजपेई को स्वास्थ्य महानिदेशालय में अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा बनाया गया है। सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय के CMS डॉ. प्रभाकर राय को प्रयागराज का CMO, मीरजापुर के CMO डॉ. ओम प्रकाश तिवारी का तबादला SSPG मंडलीय चिकित्सालय वाराणसी का वरिष्ठ परामर्शदाता व जिला महिला चिकित्सालय वाराणसी के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. प्रभु दयाल गुप्ता को मीरजापुर का CMO बनाया गया है।
Comments