8वीं की छात्रा को Love Letter लिख फंसा 47 साल का शिक्षक : BSA ने किया सस्पेंड, FIR दर्ज

8वीं की छात्रा को Love Letter लिख फंसा 47 साल का शिक्षक : BSA ने किया सस्पेंड, FIR दर्ज

लखनऊ। यूपी के कन्नौज जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां प्राइमरी स्‍कूल के एक गुरु जी नाबालिग छात्रा से ही दिल लगा बैठे। यही नहीं, प्यार में पागल शिक्षक ने छात्रा को लव लेटर (love letter) भी लिखकर अपनी भावनाओं का इजहार भी कर दिया। छात्रा के पिता ने सदर कोतवाली में शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, मामला प्रकाश में आने पर बीएसए ने आरोपित शिक्षक को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच शुरू करवा दी है। शिक्षक और छात्रा के पवित्र रिश्ते को दागदार बनाने का यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक से जुड़ा है। हर कोई शिक्षक की इस करतूत पर ताने मार रहा है।

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित जूनियर स्कूल में आठवीं की छात्रा को पास के ही प्राथफ्लि स्कूल का 47 वर्षीय शिक्षक हरिओम सिंह दिल लगा बैठा। 13 साल की छात्रा के साथ यह विचित्र प्रेम का किस्सा चर्चा का विषय बना हुआ है। सबसे बड़ी बात तो यह कि शिक्षक ने अपनी ही छात्रा को प्रेम पत्र लिख डाला। एक पेज के प्रेम पत्र में शिक्षक ने छात्रा के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। शिक्षक ने पत्र पढ़ने के बाद छात्रा को इसे फाड़ देने की नसीहत भी दी। नाबालिग छात्रा ने लव लेटर पढ़ा, फिर अपने माता-पिता को सुनाया। पत्र देखते ही छात्रा के अभिभावकों का गुस्सा भड़क गया। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा के पिता शिक्षक के पास गए और उनसे इस तरह की हरकत करने के लिए माफी मांगने को कहा। शिक्षक ने माफी नहीं मांगी, बल्कि गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद उन्हें पुलिस की शरण में आना पड़ा है। छात्रा की सुरक्षा और किसी अनहोनी से बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई। शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, आरोपी सहायक अध्यापक हरिओम सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ सिंह ने निलंबित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हरिओम सिंह को निलंबित करने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार को मामले की जांच सौंपी है।

यह लिखा है पत्र 

पत्र में उसने लिखा था कि तुमसे मैं बहुत प्यार करता हूं। सर्दी की वजह से 30 दिसंबर को छुट्टियां हो गई हैं। मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी। साथ ही लिखा था कि ये लेटर पढ़कर फाड़ देना, लेकिन ये पत्र लड़की ने घर वालों को दिया। आशिक मिजाज टीचर ने लेटर में लिखा कि तुम मुझे फोन करती रहना, अगर तुम मुझने मिलने आईं तो मुझको लगेगा कि तुम भी मुझसे प्यार करती हो। इसके साथ ही टीचर ने लिखा कि ये प्रेम पत्र पढ़कर फाड़ देना। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा।

Tags: Lucknow

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : उन्मुखीकरण कार्यशाला में SMC अध्यक्ष और प्रधानाध्यापकों को मिला विद्यालय विकास का टिप्स बलिया : उन्मुखीकरण कार्यशाला में SMC अध्यक्ष और प्रधानाध्यापकों को मिला विद्यालय विकास का टिप्स
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र सीयर के समस्त परिषदीय विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों एवं विद्यालयों के...
Video : बुलेट की साइलेंसर से निकल रही थी ऐसी आवाज, बलिया पुलिस ने किया सीज
गर्मी की छुट्टियों में भी खुलेंगे स्कूल, वजह जानकर आप भी करेंगे सरकार की तारीफ
Ballia News : महिला की हत्या मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, तीन भाईयों को उम्र कैद
ARP के रूप में कार्यरत शिक्षकों के मामले में हस्तक्षेप से कोर्ट का इनकार, सहायक अध्यापकों की याचिकाएं खारिज
26 March Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
भाजपा नेता को इंजेक्शन देकर मारने वाले 6 बदमाश अरेस्ट, यहां जानें पूरा मामला