डीसीएम ने मारी टक्कर, बाइक सवार शिक्षक की मौत
On




लखनऊ। उन्नाव जनपद के शिक्षा क्षेत्र सुमेरपुर के प्राथमिक विद्यालय सेढूपुर में तैनात शिक्षक की मौत स्कूल जाते समय Accident में हो गयी। घटना की जानकारी होते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया। वहीं, शिक्षक के घर कोहराम मच गया।
कानपुर के नरवल पाल्हेपुर गांव निवासी शिक्षक आलोक पांडेय (35) सोमवार की सुबह बाइक से सुमेरपुर के सेढूपुर स्थित स्कूल जा रहे थे। फतेहपुर के औंग के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने शिक्षक की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
Tags: लखनऊ


Related Posts
Post Comments
Latest News
28 Apr 2025 08:25:04
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं....
Comments