बॉर्डर पर अवस्थित शराब की दुकानों पर डीएम एसपी का छापा, हड़कंप

बॉर्डर पर अवस्थित शराब की दुकानों पर डीएम एसपी का छापा, हड़कंप


बलिया: जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत और पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने मंगलवार को अंग्रेजी व देशी शराब के साथ बियर की कुल चार लाइसेंसी दुकानों पर छापा मारा। इसमें बिहार सीमा से सटे भरौली व उजियार की दुकानें निशाने पर रही। इस दौरान कागज के अनुसार और मौके पर मिले स्टाक का मिलान कराया गया। साथ ही दुकान के अन्य मानकों की भी जांच की गई। भरौली में दुकान की निर्धारित चौहद्दी स्पष्ट नहीं हो पाने पर जिलाधिकारी ने साफ कहा कि इस विन्दु को गम्भीरता से देख लिया जाए। अगर दुकान अपनी चौहद्दी में नहीं है तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई होगी। आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि दुकानों में लाइसेंस पत्र के साथ उसकी चौहद्दी से जुड़ा नजरी-नक्शा भी रहे। साथ ही शीघ्र प्राधिकार पत्र व सेल्समैन का फोटोयुक्त अधिकृत पत्र टंगवाना सुनिश्चित कराएं। 

भरौली में बीयर की दुकान पर डीएम-एसपी के पहुँचते ही हड़कम्प मच गया। वहां कुछ देर के लिए सन्नाटा से हो गया। अधिकारियों ने वहां के ग्राहकों से भी रेट आदि के बारे में पूछ कर यह सत्यापन किया कि कहीं निर्धारित रेट से ज्यादा पर तो विक्री नहीं हो रही। भरौली में बीयर व देशी शराब की दुकान की चौहद्दी स्पष्ट नहीं हो सकी। अस्थायी लाइसेंस में जो लोकेशन दिखाई गई है फील्ड के पास होने की वजह से वह साफ नहीं हो सका। इस पर डीएम ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी सीमा को देख लिया जाए। इसके बाद वहां खरीदने वाले ग्राहकों से भी रेट आदि की जानकारी ली। वहां से उजियार में देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान पर अधिकारी पहुँचे। वहां अंग्रेजी वाले में स्टाक रजिस्टर पर सफेदी ज्यादा लगे होने पर जिलाधिकारी ने सेल्समैन से कड़ाई से पूछताछ की। हालांकि कोई खास गड़बड़ी नहीं मिली। लेकिन चेताया कि कोई शिकायत मिली और वह सही हुई तो सेल्समैन तो जेल जाएंगे ही, लाइसेंसधारी भी उसका खामियाजा भुगतेंगे।

एप्प के माध्यम से की होलोग्राम की पहचान


निरीक्षण के दौरान डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने दुकानों में अंदर जाकर कुछ बोतलों पर लगे होलोग्राम का सत्यापन कर असली-नकली की पहचान की। आबकारी विभाग के एक अलग एप्लिकेशन के जरिए होलोग्राम की पहचान की जा रही थी। छापेमारी के दौरान आबकारी अधिकारी अनुपम राजन, आबकारी निरीक्षक अनुराग सिंह, एसपी पीआरओ आरडी तिवारी, कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज अजित सिंह साथ थे।

By-Ajit Ojha

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

जेल में हो रही थी रामलीला, वानर बने दो कैदी माता सीता की खोज में फरार ; तलाश में जुटी पुलिस जेल में हो रही थी रामलीला, वानर बने दो कैदी माता सीता की खोज में फरार ; तलाश में जुटी पुलिस
हरिद्वार की रोशनबाद जेल से दो कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है। खबर है कि वहां रामलीला...
भव्य जुलूस में आकर्षण का केंद्र बनीं झाकियां : दीदार को उमड़ी भीड़, गूंजता रहा मां का जयकारा Video
दुबहर क्षेत्र में दशहरा की धूम, शिव कमेटी के सदस्यों को समाजसेवी ने किया सम्मानित
12 October Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया में कुछ यूं मना राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का जन्मदिन
बलिया में सरेराह मनबढ़ई : गर्भवती महिला का छीना मंगलसूत्र और चेन, पति को पीटा
रसडा चीनी मिल : गहमा-गहमी के बीच डायरेक्टर पद के लिए नामांकन, दिलचस्प हुआ चुनाव