बॉर्डर पर अवस्थित शराब की दुकानों पर डीएम एसपी का छापा, हड़कंप

बॉर्डर पर अवस्थित शराब की दुकानों पर डीएम एसपी का छापा, हड़कंप


बलिया: जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत और पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने मंगलवार को अंग्रेजी व देशी शराब के साथ बियर की कुल चार लाइसेंसी दुकानों पर छापा मारा। इसमें बिहार सीमा से सटे भरौली व उजियार की दुकानें निशाने पर रही। इस दौरान कागज के अनुसार और मौके पर मिले स्टाक का मिलान कराया गया। साथ ही दुकान के अन्य मानकों की भी जांच की गई। भरौली में दुकान की निर्धारित चौहद्दी स्पष्ट नहीं हो पाने पर जिलाधिकारी ने साफ कहा कि इस विन्दु को गम्भीरता से देख लिया जाए। अगर दुकान अपनी चौहद्दी में नहीं है तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई होगी। आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि दुकानों में लाइसेंस पत्र के साथ उसकी चौहद्दी से जुड़ा नजरी-नक्शा भी रहे। साथ ही शीघ्र प्राधिकार पत्र व सेल्समैन का फोटोयुक्त अधिकृत पत्र टंगवाना सुनिश्चित कराएं। 

भरौली में बीयर की दुकान पर डीएम-एसपी के पहुँचते ही हड़कम्प मच गया। वहां कुछ देर के लिए सन्नाटा से हो गया। अधिकारियों ने वहां के ग्राहकों से भी रेट आदि के बारे में पूछ कर यह सत्यापन किया कि कहीं निर्धारित रेट से ज्यादा पर तो विक्री नहीं हो रही। भरौली में बीयर व देशी शराब की दुकान की चौहद्दी स्पष्ट नहीं हो सकी। अस्थायी लाइसेंस में जो लोकेशन दिखाई गई है फील्ड के पास होने की वजह से वह साफ नहीं हो सका। इस पर डीएम ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी सीमा को देख लिया जाए। इसके बाद वहां खरीदने वाले ग्राहकों से भी रेट आदि की जानकारी ली। वहां से उजियार में देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान पर अधिकारी पहुँचे। वहां अंग्रेजी वाले में स्टाक रजिस्टर पर सफेदी ज्यादा लगे होने पर जिलाधिकारी ने सेल्समैन से कड़ाई से पूछताछ की। हालांकि कोई खास गड़बड़ी नहीं मिली। लेकिन चेताया कि कोई शिकायत मिली और वह सही हुई तो सेल्समैन तो जेल जाएंगे ही, लाइसेंसधारी भी उसका खामियाजा भुगतेंगे।

एप्प के माध्यम से की होलोग्राम की पहचान


निरीक्षण के दौरान डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने दुकानों में अंदर जाकर कुछ बोतलों पर लगे होलोग्राम का सत्यापन कर असली-नकली की पहचान की। आबकारी विभाग के एक अलग एप्लिकेशन के जरिए होलोग्राम की पहचान की जा रही थी। छापेमारी के दौरान आबकारी अधिकारी अनुपम राजन, आबकारी निरीक्षक अनुराग सिंह, एसपी पीआरओ आरडी तिवारी, कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज अजित सिंह साथ थे।

By-Ajit Ojha

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम  Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Road Accident में तीन युवकों की मौत मामले में पूर्व भाजपा विधायक ने दिया अल्टीमेटम
Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से नोंक-झोंक 
Flood in Ballia : बलिया में गंगा ने बजाई खतरे की घंटी
बलिया में स्कूल चलो अभियान : SDM और BEO की मौजूदगी में मुरलीछपरा में गूंजा एक भी बच्चा छूटेगा-संकल्प हमारा छूटेगा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी किया निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी
सुंदर दुल्हन का डोला मन : शादी के एक महीने बाद जीजा के साथ फरार