प्रेमी के घर मिली ससुराल से फरार नई नवेली दुल्हनिया, फिर... 

प्रेमी के घर मिली ससुराल से फरार नई नवेली दुल्हनिया, फिर... 

Bihar News : भागलपुर जिले के नवगछिया अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के एक गांव में शादी के बाद पिया घर आयी दुल्हन पलक झपकते ही फरार हो गयी। हालांकि समय रहते पुलिस ने उसे बरामद कर लिया, लेकिन बरामदगी के साथ ही एक नया मोड आ गया। वह यह कि विवाहिता का पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अब जब मिली है तो उसने पुलिस को साफ-साफ बयान दिया कि मुझे पति नहीं, प्रेमी के साथ रहना है।विवाहिता के अचानक गायब होने पर पीड़ित पति नंदलाल ठाकुर ने भवानीपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने विवाहिता को शुक्रवार को बरामद कर लिया। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसके पैसे व जेवर लेकर भाग गयी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 21 मई को मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लोहछी लक्ष्मीपुर में शादी हुई। 22 मई को पत्नी के साथ नंदलाल ठाकुर घर पहुंचा, जहां से 22 मई की ही देर रात नई नवेली दुल्हन जेवरात, नगदी व अन्य सामग्री लेकर फरार हो गयी। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस गाड़ी को चिन्हित किया, जिससे दुल्हन भागी थी। पुलिस ने उस क्रेटा गाड़ी को गुरुवार को मानसी के एक गांव से बरामद भी कर लिया गया। दुल्हन को भी मानसी के एक गांव से बरामद किया गया, लेकिन मामला प्रेम प्रसंग का निकला। पुलिस ने दुल्हन को न्यायालय में पेश कर बयान दर्ज कराया।

चूंकि नवविवाहिता बालिग है, लिहाजा न्यायालय से उसकी इच्छा के अनुसार अभियुक्त कथित प्रेमी खगड़िया के गोगरी थाना के शेर बस्ती निवासी रवीश कुमार यादव की मां के पास रहने की सहमति दी। वहीं पति नंदलाल ठाकुर ने कहा कि प्रेमी को हम यदि पहचानते तो शादी ही नहीं करते. जबकि, सारी बातें जानते हुए भी लड़की के माता-पिता ने मुझसे शादी करवा दी। इस पूरे प्रकरण की जांच में पुलिस जुटी है।

यह भी पढ़े बिहार में 10वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, NDA की बैठक में लगी मोहर

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में दिवंगत रसोईया के घर सहयोग की पोटली लेकर पहुंचा प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया में दिवंगत रसोईया के घर सहयोग की पोटली लेकर पहुंचा प्राथमिक शिक्षक संघ
बलिया : इंसानियत और मानवता की झलक अगर कहीं दिखती है, तो वह है बेसिक शिक्षा विभाग। जी हां !...
इन-इन तारीखों को निरस्त रहेगी यह पैसेंजर ट्रेन, इनका बदला रूट
Half Encounter in Ballia : गलत काम में शामिल युवक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशित, 16 दिसंबर तक दावे-आपत्तियां
4 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
हे भगवान ! मंत्री संजय निषाद को सद्बुद्धि दें... बलिया में भाजपा नेता के नेतृत्व में बुद्धि-शुद्धि हवन
बलिया के समस्त प्रधानाध्यापक ध्यान दें ! बहुत महत्वपूर्ण हैं बीएसए का यह आदेश