प्रेमी के घर मिली ससुराल से फरार नई नवेली दुल्हनिया, फिर...
Bihar News : भागलपुर जिले के नवगछिया अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के एक गांव में शादी के बाद पिया घर आयी दुल्हन पलक झपकते ही फरार हो गयी। हालांकि समय रहते पुलिस ने उसे बरामद कर लिया, लेकिन बरामदगी के साथ ही एक नया मोड आ गया। वह यह कि विवाहिता का पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अब जब मिली है तो उसने पुलिस को साफ-साफ बयान दिया कि मुझे पति नहीं, प्रेमी के साथ रहना है।विवाहिता के अचानक गायब होने पर पीड़ित पति नंदलाल ठाकुर ने भवानीपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने विवाहिता को शुक्रवार को बरामद कर लिया। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसके पैसे व जेवर लेकर भाग गयी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 21 मई को मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लोहछी लक्ष्मीपुर में शादी हुई। 22 मई को पत्नी के साथ नंदलाल ठाकुर घर पहुंचा, जहां से 22 मई की ही देर रात नई नवेली दुल्हन जेवरात, नगदी व अन्य सामग्री लेकर फरार हो गयी। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस गाड़ी को चिन्हित किया, जिससे दुल्हन भागी थी। पुलिस ने उस क्रेटा गाड़ी को गुरुवार को मानसी के एक गांव से बरामद भी कर लिया गया। दुल्हन को भी मानसी के एक गांव से बरामद किया गया, लेकिन मामला प्रेम प्रसंग का निकला। पुलिस ने दुल्हन को न्यायालय में पेश कर बयान दर्ज कराया।
चूंकि नवविवाहिता बालिग है, लिहाजा न्यायालय से उसकी इच्छा के अनुसार अभियुक्त कथित प्रेमी खगड़िया के गोगरी थाना के शेर बस्ती निवासी रवीश कुमार यादव की मां के पास रहने की सहमति दी। वहीं पति नंदलाल ठाकुर ने कहा कि प्रेमी को हम यदि पहचानते तो शादी ही नहीं करते. जबकि, सारी बातें जानते हुए भी लड़की के माता-पिता ने मुझसे शादी करवा दी। इस पूरे प्रकरण की जांच में पुलिस जुटी है।
Comments