Video : ब्यूटी क्वीन का मर्डर, छोटी उम्र में हासिल कर चुकी थीं बड़ा मुकाम 

Video : ब्यूटी क्वीन का मर्डर, छोटी उम्र में हासिल कर चुकी थीं बड़ा मुकाम 

Beauty Queen Landi Paraga Murder : इक्वाडोर की पूर्व ब्यूटी क्वीन लैंडी पैरागा (Beauty Queen Landi Paraga) की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। क्वेवेदो में दिनदहाड़े दो बंदूकधारियों ने रेस्तरा में घुसकर ब्यूटी क्वीन को गोलियों से भून दिया। आसपास खड़े लोग मौत का मंजर देख कांप गए। ये सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की सूचना के अनुसार ये दर्दनाक घटना तब हुई, जब हसीना कुख्यात गिरोह के सरगना से बात कर रही थीं। जिससे उनके अफेयर की चर्चा थी और वो उसे छिपाने की कोशिश कर रही थीं। ये सारी घटना रेस्तरा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि दो भरी दोपहरी में दो हथियारबंद लोग रेस्तरां में घुसते हैं। थोड़ी देर की दूरी पर लैंडी पैरागा गोयबुरो और एक अन्य व्यक्ति टेबल के पास खड़े हैं। दोनों आपस में कुछ बातचीत कर रहे होते हैं, तभी मास्क लगाये बंदूकधारी ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरु कर देते हैं। इस हमले में ब्यूटी क्वीन तो जमीन पर गिर पड़ी, जबकि उनके साथ खड़ा इंसान वहीं टेबल के नीचे छिप गया।

हमला करने के बाद दोनों हमलावर तुरंत भाग गए। वहीं जैसे ही हमले की जानकारी पुलिस को हुई, तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। ब्यूटी क्वीन खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हसीना किसी शादी में शामिल होने के लिए क्वेवेदो में आई थीं।

यह भी पढ़े नेशनल हेराल्ड मामले में ED को झटका, सोनिया-राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत


पुलिस कर कर जांच
पुलिस घटना की जांच कर रही है, हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि उन्हें क्यों मारा गया। वहीं हमलावरों की शिनाख्त करने की भी कोशिश की जा रही है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तो लग ही गई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पता चल जाएगा कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे क्या मकसद था। 

यह भी पढ़े Ballia Road Accident : तस्वीरों में देखें कार एक्सीडेंट का भयावह सच, दो युवकों की चली गई जान

लाखों में है फॉलोअर्स की संख्या
बता दें कि मिस पारागा पूर्व मिस इक्वाडोर प्रतियोगी थीं। उन्होंने 2022 में लॉस रियोस प्रांत का प्रतिनिधित्व किया था। उनकी फैन फॉलोइंग भी शानदार थी। सोशल मीडिया पर उनके दस लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। पारागा घरेलू सामान को निर्यात करने की मालकिन थीं। इसके साथ ही वो स्पोर्ट्स वियर लाइन की भी ओनर थीं। 

https://www.instagram.com/reel/C6FDhwGLqnK/?igsh=YzljYTk1ODg3Zg==

Post Comments

Comments

Latest News

इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल
मेषआज का दिन लाभदायक रहने वाला है। निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि...
बलिया में रामपृत के लिए काल बना का कोहरा, रौंदते हुए भाग निकला अज्ञात वाहन
बलिया में Earphone लगाकर शौच कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत
बलिया में लग्जरी कार से हथियार की तस्करी करने वाले सगे भाई रायफल-तमंचा के साथ गिरफ्तार
रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल
बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम
कैसा रहेगा अपना 11 जनवरी, पढ़ें आज का राशिफल