पुष्पा 2 : 'बड़े अच्छे लगते हैं' की पीहू को 4 मिनट ने बनाया 500 करोड़ की फिल्म की एक्ट्रेस 

पुष्पा 2 : 'बड़े अच्छे लगते हैं' की पीहू को 4 मिनट ने बनाया 500 करोड़ की फिल्म की एक्ट्रेस 

नई दिल्ली : पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गरदा उड़ा दिया है। तीन दिन के अंदर ही फिल्म 621 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। यही नहीं, फिल्म का हिंदी संस्करण ही बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 205 करोड़ रुपये के पार हो गया है। अभी चौथे दिन का कलेक्शन बाकी है। इस बीच फिल्म की एक एक्ट्रेस जरूर सबका ध्यान खींच रही है। इस एक्ट्रेस का फिल्म में सिर्फ चार मिनट का सीन है और एक भी डायलॉग नहीं है। फिर भी उनके एक्सप्रेशन कमाल के है, जो फिल्म देखने वालों को उनका चेहरा याद रह जाता है। आंचल ने टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में पीहू कपूर का रोल निभाया था।

यहां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस आंचल मुंजाल की। आंचल मुंजाल ने टीवी की दुनिया के जरिये एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वह शन्नो की शादी, परवरिश और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे सीरीयल में नजर आ चुकी हैं। वहीं उन्होंने वी आर द फैमिली, आरक्षण और घायल अगेन जैसी फिल्मों में भी काम किया है। आंचल पुष्पा 2 का हिस्सा हैं। उन्होंने एनडीटीवी से बात की तो कई राज भी खोले।

आंचल मुंजाल ने बताया कि जब पुष्पा का पहला गाना रिलीज हुआ तो उस पर उन्होंने एक रील बनाई थी। यह रील खूब पॉपुलर हुई। फिर उन्हें एक दिन कॉल आया कि पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं। पहले तो आंचल को यह प्रैंक कॉल लगी, लेकिन जब दोबारा कॉल आया तो उनके पांव तले की जमीन खिसक गई। इस तरह वह हैदराबाद के रामोजी स्टू़डियो पहुंच गईं और वहां फिल्म की शूटिंग की। इस तरह एक आठ सेकंड की इंस्टाग्राम रील ने आंचल की तकदीर बदल डाली।

यह भी पढ़े लापता हो गईं थी मां और उसकी दो बेटियां, बलिया पुलिस ने ढूंढ निकाला

यही नहीं, आंचल ने बताा कि फिल्म के लिए उन्होंने सात दिन तक शूटिंग की थी और आठ मिनट का रोल था। उनके डायलॉग भी थे, लेकिन छोटा करने के चक्कर में यह रोल सिर्फ चार मिनट का ही रह गया। फिर चार मिनट के इस रोल ने आंचल को सुर्खियों में ला दिया है। पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेकट किया है। इसमें आंचल सौरभ सचदेवा के साथ नजर आती हैं।

यह भी पढ़े Video : बलिया इन्दू मार्केट में मोबाइल दुकानदारों के दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक हिरासत में

Tags: Pushpa 2

Post Comments

Comments

Latest News

इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल
मेषआज का दिन लाभदायक रहने वाला है। निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि...
बलिया में रामपृत के लिए काल बना का कोहरा, रौंदते हुए भाग निकला अज्ञात वाहन
बलिया में Earphone लगाकर शौच कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत
बलिया में लग्जरी कार से हथियार की तस्करी करने वाले सगे भाई रायफल-तमंचा के साथ गिरफ्तार
रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल
बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम
कैसा रहेगा अपना 11 जनवरी, पढ़ें आज का राशिफल