पुष्पा 2 : 'बड़े अच्छे लगते हैं' की पीहू को 4 मिनट ने बनाया 500 करोड़ की फिल्म की एक्ट्रेस 

पुष्पा 2 : 'बड़े अच्छे लगते हैं' की पीहू को 4 मिनट ने बनाया 500 करोड़ की फिल्म की एक्ट्रेस 

नई दिल्ली : पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गरदा उड़ा दिया है। तीन दिन के अंदर ही फिल्म 621 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। यही नहीं, फिल्म का हिंदी संस्करण ही बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 205 करोड़ रुपये के पार हो गया है। अभी चौथे दिन का कलेक्शन बाकी है। इस बीच फिल्म की एक एक्ट्रेस जरूर सबका ध्यान खींच रही है। इस एक्ट्रेस का फिल्म में सिर्फ चार मिनट का सीन है और एक भी डायलॉग नहीं है। फिर भी उनके एक्सप्रेशन कमाल के है, जो फिल्म देखने वालों को उनका चेहरा याद रह जाता है। आंचल ने टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में पीहू कपूर का रोल निभाया था।

यहां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस आंचल मुंजाल की। आंचल मुंजाल ने टीवी की दुनिया के जरिये एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वह शन्नो की शादी, परवरिश और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे सीरीयल में नजर आ चुकी हैं। वहीं उन्होंने वी आर द फैमिली, आरक्षण और घायल अगेन जैसी फिल्मों में भी काम किया है। आंचल पुष्पा 2 का हिस्सा हैं। उन्होंने एनडीटीवी से बात की तो कई राज भी खोले।

आंचल मुंजाल ने बताया कि जब पुष्पा का पहला गाना रिलीज हुआ तो उस पर उन्होंने एक रील बनाई थी। यह रील खूब पॉपुलर हुई। फिर उन्हें एक दिन कॉल आया कि पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं। पहले तो आंचल को यह प्रैंक कॉल लगी, लेकिन जब दोबारा कॉल आया तो उनके पांव तले की जमीन खिसक गई। इस तरह वह हैदराबाद के रामोजी स्टू़डियो पहुंच गईं और वहां फिल्म की शूटिंग की। इस तरह एक आठ सेकंड की इंस्टाग्राम रील ने आंचल की तकदीर बदल डाली।

यह भी पढ़े बलिया बीएसए का तेवर तल्ख, इस मामले पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

यही नहीं, आंचल ने बताा कि फिल्म के लिए उन्होंने सात दिन तक शूटिंग की थी और आठ मिनट का रोल था। उनके डायलॉग भी थे, लेकिन छोटा करने के चक्कर में यह रोल सिर्फ चार मिनट का ही रह गया। फिर चार मिनट के इस रोल ने आंचल को सुर्खियों में ला दिया है। पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेकट किया है। इसमें आंचल सौरभ सचदेवा के साथ नजर आती हैं।

यह भी पढ़े Ballia News : फंदे पर झूला युवक, मौत से मचा कोहराम

Tags: Pushpa 2

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में अग्निपीड़ितों के जख्म का मरहम बनीं IRCS बलिया में अग्निपीड़ितों के जख्म का मरहम बनीं IRCS
Ballia News : जिलाधिकारी/अध्यक्ष IRCS बलिया के निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष के आदेशानुसार सदर तहसील की ग्राम पंचायत फेफना अंतर्गत...
30 April Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया : बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम को नव भारतीय नारी विकास समिति की अनोखी पहल
एक मई से वाया औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर तथा छपरा चलेगी यह विशेष ट्रेन
वंदे भारत का अवधि विस्तार : बलिया और गाजीपुर को लेकर रेलवे ने दी अच्छी खबर
बलिया बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को लिखा कड़ा पत्र : प्रधानाध्यापकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, ये हैं पूरा मामला
बलिया में रोडवेज बस की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत