सुखद पल : मुख्य सचिव ने IAS पत्नी को सौंपी अपनी कुर्सी, पढ़ें इस IAS कपल की कहानी ; देखें Video 

सुखद पल : मुख्य सचिव ने IAS पत्नी को सौंपी अपनी कुर्सी, पढ़ें इस IAS कपल की कहानी ; देखें Video 

नई दिल्ली : केरल में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी मुख्य सचिव की जगह पर, उनकी पत्नी ने मुख्य सचिव का पदभार संभाला हो। यहां एक IAS पत्नी ने IAS पति को उसके पद से रिप्लेस किया। केरल में IAS अधिकारी शारदा मुरलीधरन को राज्य की नई मुख्य सचिव बनाया गया है। उन्होंने अपने पति के बाद मुख्य सचिव का पद संभाला है। केरल की पिनराई विजयन सरकार में अब तक वी वेणु मुख्य सचिव थे, लेकिन अब उनकी जगह पत्नी शारदा मुरलीधरन ने ले ली है। वी वेणु 31 अगस्त को रिटायर हुए।

क्यों खास है केरल मुख्य सचिव का पद?
दरअसल, केरल की पिनराई विजयन सरकार में वी.वेणु अब तक मुख्य सचिव थे। मगर अब उनकी ये जगह पत्नी शारदा मुरलीधरन ने ले ली है। वेणु 31 अगस्त को रिटायर हो गए थे और सोमवार को उनकी पत्नी शारदा ने मुख्य सचिव का पद संभाल लिया। इससे पहले शारदा मुरलीधरन, राज्य में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थीं। पूर्व मुख्य सचिव वी वेणु का जब विदाई समारोह हुआ, तब केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस पल को दुर्लभ घटना करार दिया। उन्होंने कहा था- कि केरल के इतिहास में यह पहली बार है, कि मुख्य सचिव का पद पति ने अपनी पत्नी को सौंपा है। 

जानें कौन है ये आईएएस कपल?
बता दें कि वी. वेणु और उनकी पत्नी शारदा मुरलीधरन 1990 बैच के आईएएस अफसर हैं। वी. वेणु की पहली पोस्टिंग त्रिशूर जिला के जिला कलेक्टर के तौर पर हुई थी, और फिर बाद में उन्हें केरल का मुख्य सचिव की जिम्मेंदारी दी गई। वहीं बात करें, शारदा मुरलीधरन की तो उन्होंने 2006 से 2012 के दौरान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम कुदुंबश्री मिशन को लीड किया था। अब वह केरल में मुख्य सचिव का पद संभाल ली है।

यह भी पढ़े बलिया में स्कूल गई चार छात्राए लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की तारीफ
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कपल का वीडियो शेयर करते हुए 'एक्स' पर लिखा, भारत में पहली बार (कम से कम जहां तक ​​किसी को याद है!) केरल के निवर्तमान मुख्य सचिव, डॉ. वी. वेणु ने तिरुवनंतपुरम में सचिवालय में एक औपचारिक हैंडओवर समारोह में सीएस का पद अपनी पत्नी शारदा मुरलीधरन को सौंपा। दोनों 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, लेकिन वेणु अपनी पत्नी से कई महीने बड़े हैं, जो सेवा में वरिष्ठता में अगले नंबर पर हैं।

यह भी पढ़े CISCE नेशनल कराटे चैम्पियनशिप 2025 : सेक्रेड हार्ट स्कूल का शानदार प्रदर्शन, खिलाड़ियों ने Gold समेत झटके कई मेडल

Post Comments

Comments

Latest News

SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Ballia News : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक संचालन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष...
सांसद मोहिबुल्ला नदवी को हाईकोर्ट का आदेश - 'चौथी बीबी को दें ₹30 हजार गुजारा भत्ता...'
आपके लिए कैसा रहेगा 17 अक्टूबर, पढ़ें आज का राशिफल
शादी से पहले प्रेग्नेंट प्रेमिका ट्रेन से कटी, आशिक थामे रह गया हाथ
अगले आदेश तक निरस्त रहेगी गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
बलिया में साक्षरता और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम : डिजिटल फ्रॉड का डटकर मुकाबला, वित्तीय लेनदेन में बरते सावधानी
Ballia News : राज्य स्तरीय कला उत्सव में चमकें मेधावियों का सम्मान, खूब मिल रही बधाई