महिला प्रोफेसर ने अपने ही छात्र से की शादी, जानें Classroom Wedding की हकीकत

महिला प्रोफेसर ने अपने ही छात्र से की शादी, जानें Classroom Wedding की हकीकत

Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ क्लासरूम में शादी करती दिखी। वीडियो वायरल हुआ तो कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर को मामले की जांच होने तक छुट्टी पर भेज दिया है। वीडियो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है। इस पर महिला प्रोफेसर ने भी सफाई दी है। यह भी बताया है कि आगे वो क्या एक्शन लेने वाली हैं।

मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MAKAUT) के Classroom का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखा कि महिला प्रोफेसर अपने ही एक स्टूडेंट संग शादी की रस्में निभा रही हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

नादिया जिले के हरिंगहाटा स्थित विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग का यह मामला, तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। इसमें प्रोफेसर पायर बनर्जी को दुल्हन की तरह सजे हुए एक छात्र के साथ सिंदूर दान और माला बदल जैसी हिंदू बंगाली विवाह रस्में निभाते देखा जा सकता है। विवाद के बाद प्रोफेसर पायल ने सफाई देते हुए इसे ‘साइको-ड्रामा’ बताया, जो उनके विषय की पढ़ाई का हिस्सा था। उन्होंने दावा किया कि वीडियो केवल विभागीय उद्देश्य के लिए रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन इसे गलत मंशा से लीक किया गया।

यह भी पढ़े उत्तर प्रदेश में होगी बिजली कटौती, देखें आपके शहर में कब से कब तक गुल रहेगी बत्ती

उधर, बढ़ते विवाद को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। एमएकेएयूटी के कार्यवाहक कुलपति तापस चक्रवर्ती ने कहा कि प्रोफेसर ने स्पष्ट किया है कि यह अध्ययन प्रक्रिया का हिस्सा था। वीडियो बाहरी प्रसार के लिए नहीं था। वहीं दूसरी तरफ एक मीडिया चैनल से बातचीत में प्रोफेसर ने आरोप लगाया कि वीडियो को उनकी छवि खराब करने के लिए जानबूझकर लीक किया गया। कहा कि वह दोषियों के खिलाफ पुलिस में जल्द ही शिकायत दर्ज करवाएंगी। बोलीं- जिन लोगों ने भी यह हरकत की है, वो अब बचेंगे नहीं। मैं उनके खिलाफ मुकदमा करवाउंगी।

यह भी पढ़े बलिया में 8 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म, दोषी को 25 वर्ष का सश्रम कारावास

Post Comments

Comments

Latest News

फेसबुक पर शिक्षिका को किया बदनाम, टूटी सगाई फेसबुक पर शिक्षिका को किया बदनाम, टूटी सगाई
प्रयागराज : वाट्सएप पर एक शिक्षिका को इस कदर बदनाम किया गया है कि उसकी सगाई ही टूट गई। शिक्षिका...
7 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण की पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे, महंथ जी ने दिए यह संदेश
डीएम ने किया ददरी मेला का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
गंगा आरती सिर्फ अनुष्ठान नहीं, हमारी संस्कृति की आत्मा है : आचार्य मोहित पाठक
JNCU Ballia में विकसित उत्तर प्रदेश पर विचार-विमर्श
परिवहन मंत्री ने किया ऐतिहासिक ददरी मेले का भूमि पूजन, नई भव्यता के साथ सजेगा मेला